Lucknow News: कहते हैं अपराधी चाहे कितनी भी बचने की कोशिश कर ले. मगर पुलिस उस तक पहुंच ही जाती है. एक बार फिर ये पंक्तियां सही साबित हुई हैं. दरअसल लखनऊ पुलिस ने महिला के साथ रेप के आरोपी को आखिर पकड़ ही लिया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाया, ना जाने कितने सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले. मगर आरोपी को आखिरकार दबोच ही लिया.
क्या था मामला
दरअसल सीतापुर जिले का रहने वाला आरोपी मयंक की मुलाकात हजरतगंज में अचानक पीड़िता से हो गई. दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे. मगर पीड़िता परेशानी थी. वह कौशांबी से आई हुई थी. पीड़िता ने आरोपी को बताया कि कौशांबी में कुछ लोग उसे फर्जी केस में फंसा रहे हैं. इसलिए वह इंसाफ के लिए लखनऊ आई है.
आरोपी मयंक ने उससे कहा कि वह उसकी मदद करेगा और फर्जी केस में उसे फंसने नहीं देगा. इसके बाद आरोपी पीड़िता को मदद दिलवाने के बहाने होटल ले गया. आरोप है कि यहां आरोपी ने पीड़िता को नशीली दवा पिला दी और उसे बेहोश कर दिया. फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
आरोप है कि रेप के बाद आरोपी पीड़िता को डालीबाग के फुटपाथ पर छोड़ कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को सिविल अस्पताल ले गई, जहां पर उसका इलाज किया गया. होश में आने के बाद पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की तब उसने अपनी आपबीती सुनाई. पीड़ित महिला की दुखभरी कहानी सुनकर पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट करवाया और मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि हुई, जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
यूं गिरफ्त में आया आरोपी
बता दें कि हजरतगंज पुलिस ने महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी को आखिरकार दबोच लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा होटलों की जांच की और आरोपी को खोजा. इस दौरान होटलों से लेकर सड़कों तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस दौरान पुलिस के हत्थे आरोपी मयंक चढ़ गया.
क्या कहा पुलिस ने
इस पूरे मामले पर अपर्णा कौशिक (डीसीपी मध्य,लखनऊ) ने बताया, “पुलिस को महिला बेसुध हालत में मिली थी. उसने कई दिनों से कुछ खाया नहीं था. महिला एक मुकदमे की पैरवी को लेकर लखनऊ आई थी और इसी दौरान इसकी अचानक आरोपी से मुलाकात हुई थी. आरोपी मदद के नाम पर महिला को होटल में लेकर चला गया था. महिला बीमार थी, इसलिए आरोपी ने दवाई के नाम पर नशीला पेय पिला दिया. फिर आरोपी युवक द्वारा महिला का रेप किया गया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवक महिला को सड़क पर छोड़ कर मौके से फरार हो गया था.”
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, घटना में फरार चल रहे युवक को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई थी. तब जाकर आरोपी युवक के बारे में पूरी जानकारी मिल सकी. दरअसल पुलिस की टीम को इनपुट मिला की आरोपी दयानिधि पार्क के सामने है. पुलिस फौरन वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.