+

मासूम का किडनैप कर मांगी थी 40 लाख की फिरौती, हो गया पुलिस से आमना-सामने, फिर ये हुआ

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते शनिवार अपहरण किए गए क्लास-2 के छात्र को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बता दें कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. इसी के साथ पुलिस ने मासूम को सही सलामत बरामद करके […]
featuredImage

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते शनिवार अपहरण किए गए क्लास-2 के छात्र को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बता दें कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. इसी के साथ पुलिस ने मासूम को सही सलामत बरामद करके उसे उसके परिवार को सौंप दिया है.

आपको बता दें कि मुरादाबाद की बुद्धि विहार कॉलोनी में शनिवार शाम 6:30 बजे घर के बाहर साइकिल चला रहे क्लास-2 के छात्र का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे के पिता के पास बदमाशों की तरफ से फिरौती के लिए फोन किया गया था और फिरौती मांगी गई थी. अब पुलिस ने मासूम को बरामद कर लिया है और बदमाशों को पकड़ लिया है. इसी के साथ मासूम को सही सलामत परिवार को सौंप दिया गया है.

कार में जबरन बच्चे को बैठा ले गए थे बदमाश

दरअसल ये पूरा मामला बीते शनिवार शाम सामने आया था. यहां अपने घर के सामने वैदिक नाम का बच्चा साइकिल चला रहा था. अचानक सफेद रंग की कार बच्चे के पास आई. कार से बदमाश उतरे और मासूम को जबरन कार में बैठा ले गए और उसका अपहरण कर लिया.  

ADVERTSIEMENT

इसके बाद बदमाशों ने मासूम के पिता से 40 लाख की फिरौती भी मांगी. पुलिस द्वारा गंभीरता से मामले की जांच की गई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बता दें कि आज यानी रविवार सुबह दोनों बदमाशों और पुलिस का आमना-सामना हो गया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया, “7 साल का बच्चा साइकिल चला रहा था. तभी कुछ बदमाशों गाड़ी से आए और उसको उठाकर ले गए. परिजनों को फिरौती की धमकी दी गई. इस दौरान उन लोगों ने बच्चे के परिवार से 40 लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने इस केस पर 5 टीमों का गठन किया था. सभी टीमें जांच कर रही थी. आज सुबह 6 बजे के करीब बिलारी थाना क्षेत्र में गाड़ियों को चेक किया जा रहा था. तभी एक गाड़ी से कुछ लोग उतरकर भागने लगे. पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया. तभी बदमाशों की तरफ से फायर किया गया. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए.”

Whatsapp share
facebook twitter