+

मुख्तार अंसारी के करीबी भीम सिंह के घर पर पुलिस ने मारी रेड, हथियार और कारतूसों का जखीरा बरामद

Uttar Pradesh News: गाजीपुर के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके करीबियों पर प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. अभी पिछले दिनों बांदा प्रशासन ने बांदा जेल में छापेमारी की, जिसमें मुख्तार के बैरक की भी जांच हुई. मुख्तार के बैरक में कागजातों में जन्मतिथि और नाम में हेराफेरी मिली, […]
featuredImage

Uttar Pradesh News: गाजीपुर के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके करीबियों पर प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. अभी पिछले दिनों बांदा प्रशासन ने बांदा जेल में छापेमारी की, जिसमें मुख्तार के बैरक की भी जांच हुई. मुख्तार के बैरक में कागजातों में जन्मतिथि और नाम में हेराफेरी मिली, जिसकी वजह से एक नया केस दर्ज हुआ. मुख्तार का अभी इस मुसीबत से सामना हुआ ही था कि अब उसके करीबी भीम सिंह पर प्रशासन का डंडा चला है.

भीम सिंह के घर पर पुलिस ने मारा रेड

सोमवार को पुलिस और स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जेल में बंद भीम सिंह के घर रेड के दौरान मौके से सात शातिर बदमाश, दो स्कॉर्पियो एसयूवी, अवैध असलहे और ढेर सारा कारतूस बरामद हुआ है. जबकि दो शातिर बदमाश फरार हो गए हैं जिसमें एक बदमाश धन सिंह है और दूसरा गैंगस्टर भीम सिंह का बेटा अमन सिंह है. फरार आरोपियों की तलाश पुलिस टीम बनाकर कर रही है.

हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद

एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश कर बताया कि, ‘स्वाट/सर्विलांस व कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई  करते हुए IS-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी का गुर्गा भीम सिंह के घर पर डकैती की योजना बना रहे सात अभियुक्तों को घटना अंजाम देने के पहले गिरफ्तार किया गया है. मौके से दो चार पहिया गाड़ी, हथियारों व कारतूसों का जखीरा बरामद हुआ है. पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबीर के सूचना पर की है.’

ADVERTSIEMENT

बता दें कि भीम सिंह को गैंगेस्टर एक्ट में आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है, जो वर्तमान में गाजीपुर जिला कारागार में बंद हैं.

Whatsapp share
facebook twitter