+

मुजफ्फरनगर: अविवाहित गर्भवती बेटी की हत्या कर शव नदी में फेंका, आरोपी माता-पिता अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. शाहपुर थाना क्षेत्र में एक दंपती ने अपनी अविवाहित गर्भवती बेटी की…
featuredImage

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. शाहपुर थाना क्षेत्र में एक दंपती ने अपनी अविवाहित गर्भवती बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया.

दरअसल, शाहपुर थाना क्षेत्र के गोयला गांव निवासी विजेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी कुसुम के साथ मिलकर शुक्रवार को अपनी 19 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर गला घोटकर हत्या कर दी. उसके बाद शव को बोरे में भरकर रेहड़ी में डालकर गांव से निकल रही काली नदी में ठिकाने लगा दिया था.

क्या है पूरा मामला?

घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को गोताखोरों की मदद से लड़की के शव को काली नदी से बरामद कर लिया था.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ADVERTSIEMENT

पुलिस पूछताछ में आरोपी मां-बाप ने बताया है कि उनकी बेटी अंतिम कुछ समय पहले दो बार मेरठ जनपद के निवासी राहुल नाम के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में फरार हो गई थी, इसे लेकर हत्यारे पिता विजेंद्र के द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.

पुलिस ने आरोपी युवक राहुल को गिरफ्तार का जेल भेज दिया था, जो आज भी जेल में बंद है लेकिन उनकी बेटी बार-बार राहुल के साथ जाने की बात कहती थी और उसी के पक्ष में गवाही भी देती थी. साथ ही बेटी गर्भवती थी जिससे उसका पेट भी निकल गया था.

शुक्रवार के दिन न्यायालय में मृतका की गवाही थी, जिसमें युवती ने अपने प्रेमी राहुल के पक्ष में बयान दिए थे जिसको लेकर घर आने पर बेटी के साथ माता-पिता का विवाद हुआ था. इस दौरान हत्यारे माता-पिता ने अपनी बेटी अंतिम की गला घोटकर हत्या की घटना को अंजाम दे डाला था. जिसके बाद अपनी बेटी की लाश को बोरे में भरकर हत्यारा पिता विजेंद्र उसे रेहड़ी में रखकर काली नदी में ठिकाने लगा आया था.

पुलिस ने क्या बताया?

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए जहां एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि लड़की के गायब होने की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा दी गई थी और ग्राम प्रधान के द्वारा ही यह अपराध लिखवाया गया था, इसमें जो प्राप्त तहरीर है उसमें दो लोग नामजद किए गए थे जिसमे एक विजेंद्र और कुसुम और यह लड़की के रिश्तेदार यानी मां-बाप हैं, जो प्रथम दृष्टिया इसमें जो बात निकलकर आई है वो ऑनर किलिंग की बात भी हो सकती है. उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है और मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा.

Whatsapp share
facebook twitter