+

सहारनपुर: स्कूल से निकली लड़की को 2 युवक ले गए सुनसान इलाके, यहां 5 लड़कों ने किया गैंगरेप

Saharanpur News: सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां कक्षा 11वीं की एक…
featuredImage

Saharanpur News: सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां कक्षा 11वीं की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना सामने आई है. पीड़िता के अनुसार, 5 युवकों ने उसका बारी-बारी से गेंगरेप किया. फिलहाल पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे आगे की पूछताछ कर रही है.

अब तक क्या सामने आया?

पीड़िता के चाचा ने थाने में एप्लिकेशन दी है. एप्लिकेशन के अनुसार, 16 वर्षीय नाबलिग लड़की स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए बाहर निकली. इस दौरान दो लड़के मिले, जिन्होंने अपने आप को पीड़िता के फूफा के गांव का बताया. शिकायत के अनुसार, इन दोनों युवकों ने लड़की से कहा कि वह उसे उसके फूफा के गांव में छोड़ देंगे. खबर है कि युवक लड़की को पहले से जानते थे.

इसके बाद लड़की दोनों युवकों को साथ बाइक पर बैठ गई. पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, विरोध के बावजूद दोनों युवक फिर लड़की को गलत रास्ते कहीं सुनसान जगह ले गए. पीड़िता के अनुसार, यहां पहले से तीन युवक और मौजूद थे. लड़की ने बताया कि फिर बारी बारी पांचों ने उसका गैंगरेप और मीरपीट की. इसके साथ ही आरोपियों ने लड़की को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़की को एक जगह छोड़कर फरार हो गए.

ADVERTSIEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने कहा, “अभी यह कंफर्म नहीं है कि मौके पर कितने लड़के थे. लेकिन लड़की के अनुसार उसके साथ बलात्कार किया गया है. पुलिस ने फिलहाल दो लड़कों को हिरासत में ले लिया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.”

Whatsapp share
facebook twitter