
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के साहारनपुर में पुलिस वाले उस समय हैरान रह गई, जब एक अपराधी हाथ में तख्ती लेकर खुद थाने सरेंडर करने पहुंच गया. “साहब माफ कर दो गलती हो गई, दोबारा अपराध नहीं करूंगा.” यह लिखी तख्ती लेकर इनामी बदमाश सरेंडर करने थाने पहुंचा. यही नहीं इनामी बदमाश थाने सरेंडर करने पहुंचा तो, इस दौरान वह अपने साथ लूट की रकम भी साथ लेकर आया था.
सरेंडर करने पहुंचा थाने
बता दें कि सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शनकर्ता के साथ 3 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें थाना फतेहपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उनमें से एक अभियुक्त अभिनव राणा फरार चल रहा था. इसके घर पर लगातार पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही थी, जिसके चलते आज अभियुक्त अभिनव राणा ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. यही नहीं राणा ने लूट की रकम 40 हजार भी जमा करा दिए.
थाने में जमा किए लूट का रकम
वहीं सरेंडर करने के दौरान आरोपी हाथ में एक तख्ती लेकर थाने पहुंचा था. उस पर लिखा था ‘साहब माफ कर दो, गलती हो गई है. अब दोबारा अपराध नहीं करूंगा’ अभिनव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लूट की घटना के बाद देहरादून और हरिद्वार के गांव में रुका था. मगर, पुलिस लगातार मेरे घर पर दबिश दे रही थी. चलते मैं एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर रहा हूं. साथ ही लूट की रकम के 40,000 रुपये जो मेरे हिस्से में आए थे, वह भी जमा करा रहा हूं.
ये भी पढें – सावधान! फिंगर प्रिंट का क्लोन बनाकर खाते से पैसे उड़ा रहे साइबर ठग, भदोही में हुआ भांडाफोड़
वहीं इस मामले पर एसपी सागर जैन ने बताया कि ‘मार्च को थाना फतेहपुर क्षेत्र में भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट के साथ लूट हुई थी. इसमें 16 मार्च को दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस घटना का एक और आरोपी अभिनव राणा फरार था, जिसने खुद थाने में आके सरेंडर कर दिया. आरोपी ने लूट के रकम के 40 हजार भी थाने में जमा करा दिए हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.’