+

संभल पुलिस के हत्थे चढ़ा 15000 का इनामी बदमाश, गणेश विसर्जन पर यूं की थी माहौल बिगाड़ने की कोशिश

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. यहां बदमाश लगातार पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे…

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. यहां बदमाश लगातार पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं. दरअसल, यहां 28 सितंबर को गणपति विसर्जन के दौरान कुछ बदमाशों ने कथित तौर ओर गौकशी कर माहौल को खराब करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने इस मामले के 6 आरोपियों को एक कार के साथ अरेस्ट किया. वहीं, पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना के अन्य तीन आरोपी बाइक से आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस 15 हजार रुपये के इनामी तीनों बदमाशों को पकड़ने की फिराक में थी. मगर आरोप है कि तीनों ने पुलिस पर फारयिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि अन्य दो फरार हैं. पुलिस अब फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि 28 सितंबर को गणपति विसर्जन वाले दिन शहर की आबादी से सटे हुए ग्रामीण इलाके के चिमियावली गांव में आसामाजिक तत्वों ने गौकशी की घटना को अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने की बड़ी कोशिश की थी. इसके बाद से पुलिस और एसओजी की टीम घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुट गई. इसी बीच मंगलवार को कार सवार कुछ बदमाशों को गिरफ्तार करके पुलिस की टीम पूछताछ कर रही थी. तभी एसओजी टीम और थाना पुलिस को संभल-मुरादाबाद मार्ग पर बाइक सवार और कार सवार बदमाशों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की जानकारी मिली.

ऐसे में हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संभल-मुरादाबाद मार्ग पर सख्ती के साथ चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस टीम ने रोका उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए बाइक सवार बदमाशों से मुकाबला किया. मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश नासिर को गोली लगी.

ADVERTSIEMENT

इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत और सीओ जितेंद्र कुमार आसपास के आधा दर्जन थानों के पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे और एसओजी टीम से मुठभेड़ की जानकारी ली. इसके साथ ही मौके से फरार हुए दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर देर रात तक जंगल में कांबिंग जारी रही. आरोप है कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाश नासिर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर गणेश विसर्जन वाले दिन गौकशी की घटना को अंजाम देकर माहौल बिगड़ने की कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस ने मौके से बाइक और तमंचा बरामद किया है.

पुलिस ने दिया ये अपडेट

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा, “28 सितंबर की रात में हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में गौकशी की एक घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस टीम घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान आज पुलिस टीम डिजायर कार में सवार 6 लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही थी. इसी घटना में शामिल कुछ और अन्य लोगों की भी जानकारी मिली थी और उन्हीं की तलाशी चल रही थी. पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोके जाने पर बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई. थाना पुलिस के द्वारा बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और घायल होने के बाद उसकी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मौके से फरार हुए दो बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग चल रही है. मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश नासिर पर गौकशी और चोरी के डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.”

Tags :
facebook twitter