+

सिद्धार्थनगर: सऊद आलम ने राज बनकर युवती के साथ खेला ऐसा गंदा खेल, जानकर पुलिस भी रह गई सन्न

पीड़िता करीब 250 किलोमीटर का सफर करते हुए आरोपी के घर पहुंची. वहां उसने जो देखा, उसे देखकर उसके होश उड़ गए. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लव जिहाद की शिकार युवती आरोपी युवक को खोजते हुए पहुंची. ये मामला फिलहाल क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. दरअसल यहां आरोप है कि सऊद आलम नाम के युवक ने अपना नाम राज बताकर युवती से दोस्ती की और फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. मगर कुछ समय बाद युवक उससे दूर जाने लगा. जब जाकर उसे युवक की सच्चाई पता चली.

पीड़िता करीब 250 किलोमीटर का सफर करते हुए आरोपी के घर पहुंची. मगर आरोपी के परिजनों ने उसे भगा दिया. इसके बाद युवती ने पुलिस के पास मामले की शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

सऊद आलम बना राज

मिली जानकारी के मुताबिक,  देवरिया जिले की रहने वाली एक युवती लखनऊ में रहकर कानून की पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान  सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया थानाक्षेत्र के रामगढ़वा गांव निवासी सऊद आलम से उसकी दोस्ती हो गई. आरोप है कि सऊद ने अपना नाम राज बताया और युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया.

ADVERTSIEMENT

परिवार से दूर रहने की वजह से युवती के परिजनों को इस बात की भनक भी नही लग पाई कि पढ़ाई करने के लिए लखनऊ में रह रही बेटी लव जेहाद का शिकार हो चुकी है. खुद युवती को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिसे वह राज समझ रही है, वह दरअसल सऊद आलम है.

ऐसे हुआ खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी ने युवती से दूरी बनाना शुरू किया. तब युवती प्रेमी से मिलने  के लिए 250 किलोमीटर की दूरी तय करके आरोपी के गांव पहुंची. यहां आरोपी के परिजनों ने उसे भगा दिया.

तब जाकर युवती को पूरा माजरा समझ आया. इसके बाद युवती चिल्हिया थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती बताई. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. रात होने की वजह से पुलिस ने पीड़िता को रात्रि विश्राम के लिए मुख्यालय स्थित वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया.

पुलिस ने लिया एक्शन

इस पूरे मामले पर शोहरतगढ़ क्षेत्र के सीओ अरुण कांत सिंह ने बताया, “पीड़िता द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है. पीडि़ता देवरिया की रहने वाली है. लखनऊ में रहकर पढ़ाई करती है. आरोपी सऊद आलम द्वारा शादी का झांसा देकर लखनऊ में गलत काम किया गया. थाना चिल्हिया में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है

या तो शादी हो या कार्रवाई हो

बता दें कि इस बीच युवती का भाई बार-बार उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करता रहा. मगर युवती अपने घर जाने का विरोध करती रही. उसका कहना है कि या तो आरोपी उसके साथ शादी करें या आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है और ये मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

facebook twitter