Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में टीचर को कोचिंग से बाहर बुलाकर गोली मारने वाले स्टूडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आते ही स्टूडेंट्स की हेकड़ी निकल गई है. तरुण ने पुलिस को बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई की तरह खौफ पैदा करना चाहता था. उसने लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो देखे थे और इसलिए गोली मारने के बाद खौफ पैदा करने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था.
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के डॉयलॉग बोल मारी दी गोली
वरुण और उसका नाबालिक साथी घटना को अंजाम देने के बाद एक सुनसान सड़क पर रोक और गैंग्स ऑफ वासेपुर के किरदार फैजल और सुच्चा की एक्टिंग करते हुए वीडियो बनाया. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के डायलॉग मारते हुए एक आरोपी कहता है, ‘फैजल कहते हैं मुझे फैजल. ऐसे ही नाम नहीं रखा है फैजल.’ आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वीडियो में एक ने फजल का किरदार निभाया था और दूसरे ने सुच्चा का. दोनों आरोपियों का टीचर के छोटे भाई से विवाद हो गया था. इसके बाद टीचर को दोनों आरोपियों ने गोली मार दी थी.
वीडियो आया सामने
मालूम हो कि गुरुवार को दो छात्रों ने टीचर के गोली मार दी थी. छात्र तरुण और उत्तम दोनों ही टीचर सुमित के यहाँ कोचिंग पढ़ते थे. कोचिंग में पढ़ने वाले टीचर के छोटे भाई योगेंद्र से आरोपियों का झगड़ा हो गया था. गोली मारने के बाद घटनास्थल से स्टूडेंट भाग गए. स्टूडेंट्स ने भागते समय रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ा कर सड़क पर वीडियो बनाया. 25 सेकंड के इस वीडियो में छाती ठोक तरुण ने उत्तम के साथ ऐलान किया मुझे ऐसे ही फैजल नहीं कहते हैं. गालियों से भरमार वीडियो में स्टूडेंट ने खुला ऐलान किया कि टीचर के पैर को छलनी करना है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
बता दें कि टीचर और स्टूडेंट एक ही गांव के रहने वाले हैं. योगेंद्र से झगड़ा के बाद दोनों के बीच मामला रंगबाजी में बदल गया. घायल टीचर सुमित का डॉ भीमराव अंबेडकर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट है. गोली लगने के बाद घायल टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.