
Atiq Ahmed News: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी घटना के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह उसके प्रतिद्वंद्वियों ने हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी. जेल अधिकारियों के अनुसार, वारदात के बाद टिल्लू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें कि बीते दिनों प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत का कनेक्शन टिल्लू से निकला है. दरअसल, अतीक-अशरफ की हत्या करने वालों में शामिल सनी नामक अपराधी गैंस्टर जितेंद्र गोगी के साथ काफी समय तक जुड़ा रहा था. आरोप है कि गोगी ने सनी को टिल्लू की हत्या के लिए जिगाना पिस्टल दी थी, मगर उससे पहले ही गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या हो गई और इसका आरोप टिल्लू पर लगा. खबर में आगे जानिए जिगाना पिस्टल, अतीक और टिल्लू के बीच का कनेक्शन.
जिगाना पिस्टल बनी पहेली!
गौरतलब है कि अतीक और अशरफ की हत्या के लिए सनी समेत अन्य अपराधियों ने इम्पोर्टेड पिस्टलों का इस्तेमाल किया था. इनमें जिगाना पिस्टल भी शामिल थी. अब ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि सनी ने जिस जिगाना से अतीक की हत्या की थी, हो सकता है वो उसे जितेंद्र गोगी ने दी हो टिल्लू की हत्या के लिए. हालांकि, यह अभी बस कयास ही है, इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
वहीं, यूपीएसटीएफ लगातार अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. वहीं इस बीच टिल्लू ताजपुरिया की हत्या से मामले में एक और ट्विस्ट आ गया है.
15 अप्रैल को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. यह वारदात तब घटी, जब पुलिस दोनों भाइयों को प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रही थी. ध्यान देनी वाली बात यह है कि अतीक की हत्या उस दिन हुई, जिस दिन उसके तीसरे नंबर के बेटे असद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था. दरअसल, उमेश पाल मर्डर केस में 5 लाख रुपये का इनामिया असद फरार चल रहा था, जिसका 13 अप्रैल को झांसी में UPSTF ने एनकाउंटर कर दिया था. इन सब से इतर आज बात अतीक से जुड़े एक एक किस्से की करते हैं.