+

वाराणसी : किडनैपर को पकड़ने के लिए रिश्तेदार बनकर घर में घुसे ACP, मां-बेटी को ऐसे छुड़ाया

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi News) में एक सनसनीखेज घटना घटी है. वाराणसी के बड़ा लालपुर की वीडीए कॉलोनी फेज-1 में एनटीपीसी के रिटायर्ड इंजीनियर के मकान में रविवार की दोपहर चाकू लेकर दो बदमाश घुसे. बदमाशों ने ढाई साल की बच्ची के गले पर चाकू सटा कर उसे और उसकी […]
featuredImage

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi News) में एक सनसनीखेज घटना घटी है. वाराणसी के बड़ा लालपुर की वीडीए कॉलोनी फेज-1 में एनटीपीसी के रिटायर्ड इंजीनियर के मकान में रविवार की दोपहर चाकू लेकर दो बदमाश घुसे. बदमाशों ने ढाई साल की बच्ची के गले पर चाकू सटा कर उसे और उसकी शिक्षिका मां को बंधक बना लिया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी घटना की जानकारी होते ही प्रशासन में खलबली मच गई. कड़ी मेहनत के बाद पुलिस बदमाशों के चंगुल से मां बेटी को बचाने में सफल रहीं.

बदमाशों ने बनाया बंधक

बता दें वाराणसी के चांदमारी स्थित वीडीए कॉलोनी में कल दोपहर के वक्त दो बदमाशों द्वारा ढाई साल की बच्ची और उसकी मां को घर में बंधक बना लिया. बदमाशों ने बच्ची के पिता से फोन पर बात करते हुए मां-बेटी को छोड़ने के एवज में 10 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की. दोनों बदमाशों की उम्र 20 वर्ष से कम बताई जा रही है. इन बदमाशों के द्वारा पहले भी बच्ची को किडनैप करने की रेकी की जा चुकी थी लेकिन यह सफल नहीं हुए थे. कल फिर इन्होंने बच्ची को किडनैप करके ले जाने का प्रयास किया लेकिन मां और आस-पड़ोस के लोगों ने देख लिया शोर मचाया. यह सब देख बदमाश तुरंत घर के अंदर घुस गए और मां बेटी को चाकू के दम पर बंधक बना लिया.

ADVERTSIEMENT

पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी घटना की जानकारी होते ही प्रशासन में खलबली मच गई. जिसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पूरी कॉलोनी छावनी में तब्दील हो गई. पुलिस के अथक प्रयास के बाद मां-बेटी को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया गया और बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

किडनैपर को पकड़ने के लिए रिश्तेदार बनकर घर में घुसे अधिकारी

वहीं इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि, ‘दो लड़कों द्वारा मां और बेटी को घर में बंधक बना लिया गया था, जिसके बाद बदमाशों ने फिरौती की डिमांड की. इसकी सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हमारे एक अधिकारी अतुल अंजान घर के अंदर जाकर परिवार का सदस्य बन कर बदमाशों से बात की. बच्ची को कोई खतरा ना हो सके इसके लिए वह फिर बाहर आ गए. दोनों बदमाशों से हमारी टीम लगातार टच में थी. अतुल अंजान हमारे अधिकारी द्वारा उनसे लगातार बातचीत की जा रही थी. चाय-पानी के बहाने उनके करीब जाकर दोनों बदमाशों को हमारी टीम द्वारा दबोच लिया गया. दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.’

Whatsapp share
facebook twitter