
Atiq and Ashraf News: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड को हुए बेशक महीनों बीत गए हों, मगर आज भी यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब ताजा खुलासा माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को लेकर हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेश पाल की हत्या के बाद जब पुलिस अतीक और अशरफ पर शिकंजा कस रही थी, तो ये सब देख सद्दाम देश छोड़कर दुबई फरार हो गया था. सद्दाम की अब कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गौरतलब है कि बरेली जेल में 11 फरवरी को शूटरों से मुलाकात के खुलासे के बाद सद्दाम के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.
सद्दाम के बारे में और क्या पता चला?
मिली जानकारी के अनुसार, अतीक-अशरफ पर शिकंजा कसते देख सद्दाम दुबई भाग गया था. सद्दाम के दुबई भागने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एयरपोर्ट के CCTV फुटेज खंगालने की कोशिश में लग गई है. आरोप है किसद्दाम अतीक-अशरफ की अवैध कमाई को दुबई में जाकर निवेश कराता था. वहीं, इससे पहले ये भी पता चला था कि बरेली जेल में अधिकारियों की मिलीभगत से सद्दाम, अशरफ को VVIP सुविधा मुहैय्या कराता था.
सद्दाम पर घोषित है 1 लाख रुपये का इनाम
आपको बता दें कि सद्दाम ने बरेली जेल में अशरफ की शूटरों से कथित तौर पर मुलाकात कराई थी. वहीं, बरेली जेल में 11 फरवरी को शूटरों से मुलाकात के खुलासे के बाद सद्दाम के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज करी थी. गौरतलब है कि बरेली पुलिस ने सद्दाम पर 1 लाख का इनाम घोषित किया है.