
Prayagraj News: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या (Atiq Ahmed Murder Case) के बाद उसके काले कारनामे धीरे-धीरे उजागर होते जा रहे हैं. अतीक के आतंक से आम जनता, व्यवसायी और स्थानीय लोग ही परेशान नहीं थे, बल्कि बड़े बड़े नेताओं को भी उसके सामने झुकना पड़ता था. उसके खौफ और प्रभाव का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि एक समय उसने गांधी परिवार के रिश्तेदार की जमीन पर भी कब्जा जमा लिया था.
अतीक ने हड़प ली थी सोनिया गांधी के रिश्तेदार की जमीन
इस घटना के बारे में प्रयागराज के पूर्व एसपी लाल जी शुक्ला ने यूपी तक को बताया कि, ‘अतीक अहमद को दूसरों की जमीनों पर कब्जा करने का सनक सवार था. राजनीतिक पहुंच होने का कारण उसके उपर कार्रवाई भी नहीं हो पाती थी. उसने प्रयागराज में ना जाने कितनों की जमीनों पर कब्जा किया.’ उन्होंने बताया कि, वीरा डी गांधी जो प्रयागराज के बड़े शुमार लोगों में शामिल थी, उनकी जमीन पर भी अतीक ने कब्जा कर लिया था. वीरा डी गांधी, गांधी परिवार की रिश्तेदार थी.’
प्रयागराज के पूर्व एसपी ने बताई सच्चाई
लाल जी शुक्ला ने यूपी तक को बताया कि, प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके के एमजी मार्ग पर स्थित पैलेस थियेटर वीरा गांधी के परिवार का है. वीरा गांधी की प्रॉपर्टी के बारे में अतीक को जानकारी मिली तो उसने अपने गुर्गों के ज़रिये इस पर जबरन कब्ज़ा करा लिया और ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली. पुलिस और प्रशासन से वीरा गांधी को मदद ना मिलने के बाद वीरा गांधी ने सोनिया गांधी से गुहार लगाई.’
वहीं सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद अतीक ने इस जमीन पर कब्जा छोड़ा. उसने अपने गुर्गों को हटाकर कब्ज़ा छोड़ दिया और चाबी वापस भेज दी थी. लाल जी शुक्ला का कहना है कि, ‘वीरा डी गांधी परिवार की प्रयागराज में कई बेशकीमती जमीन है. अतीक ने इस सिनेमा हॉल के पीछे वाली जगह को कब्जा कर एक एक्सपेरिमेंट किया था. कही ये प्रयास सफल हो जाता तो फिर से उनकी बाकी जमीन पर भी कब्जा करता.’