
UPSC Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट जारी किए. सिविल सेवा परीक्षा 2022 में यूपी के बलिया जिले की रहने वाली पूजा राय ने अपने जिले का नाम रौशन कर दिया है. आपको बता दें कि पूजा राय ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 390वाीं रैंक हासिल की है. आपको बता दें कि अपने दूसरे ही प्रयास में उन्होंने यह सफलता हासिल की है. इस बीच यूपी तक ने पूजा से खास बातचीत की है. पूजा ने हमें बताया कि परिस्थिति उनके पक्ष में नहीं थी, इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ आज यह सफलता प्राप्त की है. खबर में आगे जानिए पूजा ने हमें क्या-क्या बताया.
बिना कोचिंग के पास की UPSC परीक्षा
आपको बता दें कि पूजा मूल रूप से बलिया के खोरिपाकर की रहने वाली हैं. पूजा के अनुसार, उनकी शुरुआती शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई थी. इसके साथ ही स्नातक उन्होंने गौरिशंकर महिला महाविद्यालय से किया. बकौल पूजा, पढ़ाई करने में उनकी शुरू से ही रूचि थी और उन्होंने UPSC परीक्षा को बिना कोचिंग के ही दूसरे प्रयास में पास कर लिया.
पूजा को क्या करना पसंद है?
बलिया निवासी शिव जी राय की बेटी पूजा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. यूपी तक ने जब पूजा से उनकी हॉबी या इंटरेस्ट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ाई करने में मजा आता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें खाना बनाने का भी बहुत ज्यादा शौक है. वह तरह-तरह का खाना बनाती और खिलाती हैं.
नौकरी के साथ हासिल की 390वीं रैंक
पूजा ने यूपी तक को बताया कि वह UPSC की तैयारी के दौरान बलिया के जिला चिकित्सालय में आरोग्य मित्र के पद पर काम करती हैं. पूजा के मुताबिक, हालात उनके पाले में नहीं थे, मगर उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत के बदौलत देश की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा में 390वीं रैंक हासिल कर ली. आपको बता दें कि पूजा का रिजल्ट आने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.