+

यूपी में 40 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने छोड़ दिया मदरसे का एग्जाम, आखिर ऐसा क्या हुआ यहां जानिए

UP Madarsa Exam: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षाओं के मद्देनजर एक कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसकी मॉनिटरिंग मदरसा बोर्ड हेड ऑफिस से की जा रही है. इस बार नकल रोकने के सख्त इंतजाम किए गए हैं. जो भी परीक्षार्थी परीक्षा देने आ रहे हैं, उनकी गहन चेकिंग की जा […]
featuredImage

UP Madarsa Exam: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षाओं के मद्देनजर एक कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसकी मॉनिटरिंग मदरसा बोर्ड हेड ऑफिस से की जा रही है. इस बार नकल रोकने के सख्त इंतजाम किए गए हैं. जो भी परीक्षार्थी परीक्षा देने आ रहे हैं, उनकी गहन चेकिंग की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार की सख्ती की वजह से नतीजा यह निकला कि तकरीबन 170000 परीक्षा देने के लिए एनरोलमेंट कराया था, लेकिन उनमें से 40000 तकरीबन ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने परीक्षा छोड़ दी है.

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जावेद के मुताबिक, ‘सभी बच्चों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसकी वजह से तकरीबन 40000 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी है. क्योंकि योगी सरकार पारदर्शी परीक्षा चाहती है और इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से बैठकर निरीक्षण किया जा रहा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा निरीक्षण दल भी हर जगह जा रहा है और इस वजह से इस बार कई लोगों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे और वे यह सोच रहे थे कि पिछली सरकारों की तरह हम पास हो जाएंगे, ऐसा अब नहीं हो सकता है. इसी वजह से कई बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी है.’

Whatsapp share
facebook twitter