UP Board Result 2023: प्रयागराज में टॉपर्स में गजब का है कंपटीशन, एक ही रैंक पर कई छात्र

यूपी तक

ADVERTISEMENT

BOARD3
BOARD3
social share
google news

UP Board Prayagraj Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल और इंटर के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. 12वीं की परीक्षा में महोबा के रहने वाले छात्र शुभ छपरा ने प्रदेश में टॉप किया है. बता दें कि 10वीं में 89.78% छात्रों ने परीक्षा पास की है तो वहीं इंटर में 75.52% छात्र ही परीक्षा में सफल हो पाए हैं. अब हम आपको प्रयागराज के उन टॉपर्स छात्रों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इंटर और हाई स्कूल की परीक्षा में जिला टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है.

शिवम ने किया हाई स्कूल में जिला टॉप

बता दें कि 10वीं की परीक्षा में शिवम पांडेय ने 96.67% अंक हासिल करके जिला टॉप किया है. गीता विद्या मंदिर में पढ़ने वाले शिवम ने हाई स्कूल की परीक्षा में 600 में से 580 अंक हासिल किए हैं. जिले में दूसरे नंबर पर मनीष पटेल, सना और विकास चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इन तीनों ने 10वीं की परीक्षा में 600 में से 579 अंक प्राप्त किए हैं.

4 छात्रों ने संयुक्त रूप से जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है. बता दें कि रुद्र त्रिपाठी, सुप्रिया यादव, यश त्रिपाठी और वार्षिकी गुप्ता ने 600 में से 578 अंक प्राप्त किए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी छात्र हैं 10वीं की टॉप-10 में शामिल

हाई स्कूल की परीक्षा में जिले में चौथे स्थान पर 4 छात्रों ने कब्जा जमाया है. नेहा प्रजापति, दिव्या सिंह, यशस्वी तिवारी और कुलदीप जायसवाल ने संयुक्त रूप से जिले में चौथा स्थान हासिल किया है. इन सभी ने 600 में से 577 अंक हासिल किए हैं. पांचवे स्थान पर भी जिले के 4 छात्रों ने कब्जा जमाया है. हाई स्कूल की परीक्षा में अपूर्वा मिश्रा, आशुतोष सिंह, आरोही त्रिपाठी और श्रेजल विश्वकर्मा ने जिले में पांचवा स्थान हासिल किया है. इन सभी को 600 में से 576 नंबर मिले हैं.

जिले में छठे स्थान पर संयुक्त रूप से 6 छात्रों ने अपना कब्जा जमाया है. देवांशु जायसवाल, श्रुति केसरी, साक्षी केशरवानी, शिवानी पांडे, साक्षी मौर्य और नौरीन फतमा ने 600 में से 575 अंक लाकर जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही आस्था सिंह, साक्षी सिंह, महक, अंजलि सिंह और अथर्व त्रिपाठी ने जिले में 7वां स्थान प्राप्त किया है.

ADVERTISEMENT

इसी के साथ जिले में 8वें स्थान पर संयुक्त रूप से 10 छात्रों ने कब्जा जमाया है. प्रिंस अग्रवाल, कलपंतक तिवारी, नीलाक्षी मिश्रा, आदित्य मिश्रा, दीक्षा पटेल, खुशी गुप्ता, राखी गुप्ता, शशांक पटेल, प्रतिभा और संस्कृति दुबे ने 600 में से 573 अंक प्राप्त कर जिले में 8वां स्थान प्राप्त किया है.

हाई स्कूल परीक्षा में जिले में 9वें स्थान पर भी 10 छात्रों ने कब्जा जमाया है. शालू बिंद, साक्षी मौर्य, आयुष कुमार, दीपक सिंह, पीयूष मिश्रा, धीरेंद्र पटेल, निकिता जैन, अंशिका, अंशिका मौर्य और अंजलि मौर्य ने 600 में से 572 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है.

ADVERTISEMENT

10वीं की परीक्षा में आदित्य, सौरभ पांडे, कृतिका यादव, दिव्यांश शुक्ला और अंशिका कुमारी ने जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है.
इन छात्रों ने 12वीं में किया जिला टॉप

12वीं की परीक्षा की बात की जाए तो बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा सुभाषना ने 96.80 प्रतिशत नंबर प्राप्त करके जिला में टॉप किया है. सुभाषना को 500 में से 484 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से कब्जा जमाया है. अनुज सिंह, नंदनी और फौजिया नाज ने 500 में से 483 प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसी के साथ कार्तिकेय पटेल, आयुष सिंह, हर्षिता यादव और आदर्श तिवारी ने 500 में से 482 अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

ये भी छात्र हैं 12वीं की टॉप-10 में शामिल

12वीं की परीक्षा में जिले में चौथा स्थान संयुक्त रूप से अंजू सिंह, नितिन तिवारी, शशांक यादव ने हासिल किया है. इन्होंने इंटर की परीक्षा में 500 में से 481 अंक हासिल किए हैं. सोनल सिंह ने 500 में से 480 अंक हासिल कर जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है.

इसके साथ ही आयुष मिश्रा और नेहा यादव ने 500 में से 479 अंक प्राप्त करके जिले में छठा स्थान हासिल किया है. 12वीं की परीक्षा में जिले में 7वां स्थान भी संयुक्त रूप से 5 छात्रों को मिला है. श्वेता शर्मा, कोमल श्रीवास्तव, प्रिया मिश्रा, सुचिता कुमारी और वीर वर्धन सिंह ने 500 में से 477 अंक हासिल कर ये मुकाम हासिल किया है.

अमीषा पटेल और साक्षी यादव ने 476 अंक प्राप्त कर जिले में 8वां स्थान हासिल किया है तो वहीं मंशी शुक्ला, आदित्य वैश्य और फरहीन बानो ने संयुक्त रूप से 474 नंबर लाकर जिले में 9वां स्थान हासिल किया है. इसी के साथ 12वीं की परीक्षा में प्रतीक यादव. शिवानी बिंदु, आकाश शुक्ला, आदित्य झा और वंशिका ने 500 में से 473 अंक हासिल कर जिले में 10वां स्थान हासिल किया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT