
Live
घोसी उपचुनाव के लिए शुरू हुई वोटिंग
2023-09-05 01:58:27
मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज यानी 5 सितंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. आपको बता दें कि यहां वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. घोसी में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच है. गौरतलब है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के समय दारा सिंह चौहान ने सपा की टिकट से चुनाव लड़ जीत हासिल की थी. मगर बीते दिनों उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उपचुनाव के लिए भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया.
ADVERTSIEMENT