
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां पर एक बुजुर्ग को घर के बाहर कोबरा सांप ने काट लिया तो बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए सांप के बच्चों पकड़ कर उन्हें प्लास्टिक के जार में बंदकर अस्पताल लेकर पहुंच गया. अस्पताल में डाक्टर ने जब कोबरा के दोनों बच्चों को देखा तो हैरान रह गये. आनन फानन में चिकित्सको ने उसको भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गयी है.
सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल लेकर पहुंचा बुजुर्ग
बता दें कि हरदोई के शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्प दंश में भर्ती श्रीश चंद्र द्विवेदी इसी थाना क्षेत्र के वासित नगर गांव के रहने वाले हैं. श्रीश चंद्र द्विवेदी के घर के आसपास पिछले कुछ दिनों में सांप और सांप के बच्चे नजर आ रहे थे. जिन्हें वो आमतौर पर पकड़ कर घर से दूर बाहर छोड़ आते थे. श्रीश चन्द्र को अपने घर के बाहर शनिवार को दो कोबरा सांप के बच्चे दिखाई पड़े. घर के बाहर उन्ही के दो पोते और पोती खेल रहे थे. जैसे ही श्रीश चंद्र की नजर सांप के बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने दोनों को घर से दूर छोड़ने के लिए पकड़ने लगे. उसी दौरान एक कोबरा के बच्चे ने उन्हे बाए हाथ में काट लिया. सांप के काटने के बाद भी श्रीश चन्द्र डरे नहीं और दोनों सांप को पकड़ कर एक डिब्बे में बन्द किया और हाथ में कसकर कपड़ा बांधकर शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए.
ये भी पढ़ें – अतीक को गोली मारने वाले लवलेश का सोशल मीडिया अकाउंट फिर हुआ एक्टिव
श्रीश चंद्र ने डॉक्टर को पूरी घटना और डिब्बे में बंद सांप के बच्चे दिखाए. सांप काटा मरीज जब खुद सांप लेकर पहुंचा तो डाक्टर भी हैरान रह गए और उन्हें तत्परता दिखाते हुए भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया. फिलहाल श्रीश चंद का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है. वहीं इस मामले पर एमओआईसी सीएचसी शाहाबाद, डॉक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि,’वासित नगर से श्रीश चंद पुत्र रामविलास जिनकी उम्र 65 साल है. जैसा कि वो सांप को डिब्बे में बंद करके ले आए हैं. अभी उनकी एचबी टेस्टिंग और प्राथमिक उपचार करके उनको ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.