+

बांदा: घर के बाहर खेल रही बच्ची पर सांड ने किया हमला, सींग से उठाकर फेंका, हुई दर्दनाक मौत

Banda News: यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में अन्ना जानवरों का इस कदर आतंक है कि कब किसके साथ क्या घटना हो जाये? किसी को नहीं पता. सरकार तो पूरी तरह अलर्ट है लेकिन जिम्मेदार अफसरों के लिए किसी की ज़िंदगी चली जाना कोई बड़ी बात नहीं है. वहीं शनिवार को बांदा जनपद में एक अन्ना […]
featuredImage

Banda News: यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में अन्ना जानवरों का इस कदर आतंक है कि कब किसके साथ क्या घटना हो जाये? किसी को नहीं पता. सरकार तो पूरी तरह अलर्ट है लेकिन जिम्मेदार अफसरों के लिए किसी की ज़िंदगी चली जाना कोई बड़ी बात नहीं है. वहीं शनिवार को बांदा जनपद में एक अन्ना जानवर ने घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची की जान ले ली. घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची पर सांड़ ने हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गयी.

घर के बाहर खेल रही बच्ची पर सांड ने किया हमला

सांड के हमले के बाद बच्ची को परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल बांदा लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.अस्पताल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. मामला बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना इलाके भौरा गांव का है, जहां शनिवार को एक 7 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान एक अन्ना सांड़ ने आकर हमला कर दिया. परिजन बताते हैं कि सांड ने बच्ची को सींग से उठाकर फेंक दिया. जिससे बच्ची गिरकर बुरी तरह घायल हो गयी.

बच्ची की हुई दर्दनाक मौत

बच्ची को परिजन लोकल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया. वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची तो देखते ही मृत घोषित कर दिया.अचानक इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि वो अन्ना सांड़ सभी को मारता है, कई बार शिकायत की लेकिन कोई नही सुनता और आज हमारी बेटी की मौत हो गयी. वहीं जिला अस्पताल के ड्यूटी इंचार्ज डॉक्टर अभिषेक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी एक बच्ची को लाया गया है, जो सुमेरपुर के भौरा की रहने वाली है. घर वाले बता रहे कि उसके ऊपर सांड़ ने हमला किया है, सीने में गंभीर चोटे थी. यहां लाते समय उसकी मौत हो चुकी थी, बॉडी को मोर्चरी भेज दिया गया है.

Whatsapp share
facebook twitter