उत्तर प्रदेश पुलिस की हूटर के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस गाड़ियों पर लगे हूटर को उतरवा रही है और उनपर चालान भी कर रही है. वहीं संभल के सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल की लग्जरी कार का चालान किया. पुलिस ने युवा सपा नेता की लग्जरी पर लगे हुए दोनो हूटर को उतरवाकर 10 हजार का चालान किया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने भाजपा नेता की गाड़ी पर भी चालान किया था.
दरअसल, दो दिन पहले ट्रैफिक पुलिस ने हूटर बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वालो के खिलाफ अभियान में सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय में बीजेपी नेता के कार पर लगे हुए हूटर उतरवाया था और 10 हजार रूपये के चालान भी किया था.
वहीं पुलिस ने इस बार पुलिस ने सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल की लग्जरी कार कार्रवाई की है. जहां सदर कोतवाली पुलिस ने मुरादाबाद रोड पर पहुंचकर सड़क किनारे खड़ी हुई लग्जरी फॉर्चूनर कार पर लगे हुए दोनों हूटर को उतरवाया. उसके बाद सपा नेता सुहैल इकबाल की कार का 10 हजार रूपये का चालान कर दिया. वहीं पुलिस सपा नेता की गाड़ी से उतारे गए दोनों हूटर को भी अपने साथ ले गई.
ऐसे में हूटर को लेकर पहले बीजेपी नेता और अब सपा नेता की कार पर की गई कार्रवाई से गाड़ियों पर हूटर लगाकर घूमने वाले राजनीतिक पार्टी के नेताओं में हड़कंप मच गया है.
इस पूरे मामले पर संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के रूप में जनवरी महीने में मनाया जा रहा है. इसमें यातायात पुलिस के द्वारा अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे है. इसी अभियान के तहत संभल में गाड़ियों पर अनाधिकृत रूप से हूटर लगाकर चलने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए पिछले 1 सप्ताह के भीतर 10 लोगों के हूटर उतरवाए गए हैं. उन्हीं गाड़ियों का 10-10 हजार का चालान किया गया है. इसी के साथ उनको चेतावनी भी दी गई है कि अगर दोबारा उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उनकी गाड़ी कोशिश किया जाएगा. इसमें विभिन्न पार्टी और संगठनों के लोग शामिल हैं अगर कोई भी बिना अनुमति के होटल पर जाकर चलता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.