+

मेट्रो में भीड़ के बीच धक्का लगाकर करते थे मोबाइल चोरी, शक होने पर ऐसे बचते थे, 6 गिरफ्तार

नोएडा में मेट्रो बस और भीड़भाड़ वाले कई इलाकों में लगातार मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर के सूचना के आधार पर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस गैंग के 5 सदस्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, जबकि एक मोबाइल दुकानदार है जो इन चोरी के मोबाइल खरीद कर अलग-अलग पार्ट में बेचा करता था. यह लोग मेट्रो बस या भीड़भाड़ वाले इलाकों में घुस जाया करते थे, जिसके बाद यह ऐसे व्यक्ति को टारगेट करते थे जिसकी जेब से आसानी से मोबाइल निकाला जा सके.

इनमें से एक चोर उस व्यक्ति को धक्का देकर उसके जेब से मोबाइल निकाल लेता था. उसके बाद दूसरे चोर को दे देता था, दूसरा चोर मोबाइल लेकर मौके से फरार हो जाता था. अगर पहला चोर पकड़ा भी जाता था तो तलाशी के दौरान उसके जेब से मोबाइल नहीं मिलते थे, जिस कारण बच जाया करता था. इस तरह की घटनाएं लगातार नोएडा में बढ़ गई थीं, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर के आधार पर इस गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के पांच चोर और एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है.

मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया,

ADVERTSIEMENT

facebook twitter