+

नोएडा के डॉक्टर्स फ्लैट में चोरों का धावा, देखिए सेक्टर 39 में उड़ा ले गए लैपटॉप-ज्वैलरी

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे…
featuredImage

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. नोएडा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि जिला अस्पताल का परिसर भी उनसे सुरक्षित नहीं है. चोरों ने नोएडा जिला अस्पताल परिसर में बने डॉक्टरों के आवास पर दिन में ही धावा बोल कैश-ज्वेलरी और लैपटॉप उड़ा ले गए. मामला थाना सेक्टर-39 का है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंगलवार दोपहर 12 से 2 बजे के बीच जिला अस्पताल में हॉस्पिटल स्टाफ के लिए बने 4 फ्लैटों से चोरों ने चोरी की है. बताया जा रहा है कि दोपहर के समय जिला अस्पताल के डॉक्टर ऋषभ, जिनका फ्लैट टावर 2 में है उनके परिजन 12 बजे घर से निकल गए.

इसी दौरान दोपहर 12 से 2 बजे के बीच चोर उनके फ्लैट पर पहुंचे और उनके फ्लैट से लैपटॉप के साथ कैश उड़ा ले गए. इसके अलावा चोरों ने तीन और फ्लैट से हाथ साफ किया है. चार फ्लैट से चोर नगदी, ज्वेलरी और लैपटॉप लेकर फरार हो गए.

ADVERTSIEMENT

वहीं, टावर में लगे सीसीटीवी में एक चोर लैपटॉप बैग लेकर भागता दिखाई दे रहा है. डॉक्टर ऋषभ की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

सीएमएस ने क्या कहा?

वहीं, जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर में हमारे तीन डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ के फ्लैट से चोरी हुई है. एक चोर सीसीटीवी में लैपटॉप बैग ले जाता दिखाई भी दे रहा है. हमने थाना सेक्टर-39 पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस की टीम मौके पर आई थी. उन्होंने कार्रवाई की बात कही है.

Tags :
Whatsapp share
facebook twitter