Greater Noida News: ग्रेटर नोए़़डा में बीते 27 अक्टूबर को डिलीवरी बॉय ने फ्लैट में लड़की को अकेला देख उसके साथ रेप की कोशिश की थी. आरोपी ने लड़की के साथ मारपीट भी की थी. बता दें कि अब उसी आरोपी डिलीवरी बॉय को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी है.
बता दें कि आरोपी डिलीवरी बॉय दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने आरोपी को गोली मार दी है. गोली आरोपी के पैर में लगी है, जिससे वह घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हाई राइज सोसायटी में ये डिलीवरी बॉय ऑर्डर लेकर पहुंचा था. ये अंडा और ब्रेड लेकर जैसे ही फ्लेट पर पहुंचा, वहां आरोपी ने लड़की को अकेला पाया. आरोप है कि इस दौरान डिलीवरी बॉय ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर उसके साथ रेप का प्रयास किया. इस दौरान युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकला.
युवती की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था. पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. अब जब आरोपी गिरफ्त में आ गया तो इसने दोरागा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. मगर इस दौरान पुलिस ने इसके पैर में गोली मार दी.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हिर्देश कठेरिया ने बताया, “एक सोसाइटी में डिलीवरी बॉय के द्वारा एक युवती के साथ में रेप का प्रयास किया गया था. आज पुलिस आरोपी को जब गिरफ्तार करके ला रही थी, तो आरोपी ने सुनसान जगह देखकर पुलिस की पिस्टल छिनने की कोशिश की. इस पर उस आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है. उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.”