+

CM योगी गोरखपुर को देंगे 1821 करोड़ के योजनाओं की सौगात, एक हजार जोड़ों को देंगे आशीर्वाद

Gorakhpur News: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री फ्लाईओवर, सीवरेज, जलनिकासी और फोरलेन जैसी चार परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. 1821.61 करोड़ रुपए की लागत वाली चार परियोजनाओं के शिलान्यास का समारोह रविवार वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में होगा. यहां सीएम उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.

बता दें कि सोमवार को सीएम योगी सामूहिक विवाह में नवयुगलों को आशीर्वाद भी देंगे. ये कार्यक्रम रामगढ़ताल नौकाविहार रोड स्थित चंपा देवी पार्क में होगा.

गोरखपुर के नगर आयुक्‍त अविनाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें महानगर में जलभराव की समस्या का ठोस समाधान करने वाली गोड़धोइया नाला प्रोजेक्ट भी है. गोड़धोइया नाला और रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार के साथ नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन, ट्रीटमेंट के निर्माण से संबंधित परियोजना की कुल लागत 474.42 करोड़ रुपए है. रविवार को ही सीएम योगी 561.34 करोड़ रुपए की लागत वाली गोरखपुर सीवरेज योजना सी पार्ट 2 की भी आधारशिला रखेंगे. नगर आयुक्‍त ने बताया कि उनके हाथों 96.50 करोड़ रुपये की लागत वाले जेल बाईपास फोरलेन पर खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर का भी शिलान्यास होगा.

ADVERTSIEMENT

इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद खजांची चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इसके साथ ही भटहट से बांसस्थान मार्ग के फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे. इस प्रोजेक्ट की लागत 689.35 करोड़ रुपए है.

यह फोरलेन भटहट के पिपरी में निर्माणाधीन प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय तक सुगम यातायात उपलब्ध कराने में मददगार होगा. नाला अतिक्रमण मुक्त होने से इसके केचमेंट की विभिन्न कालोनियों में जलभराव की समस्या का भी निदान हो जाएगा. वहीं गोरखपुर के जिला समाज कल्‍याण अधिकारी वशिष्‍ठ नारायण ने बताया क‍ि सोमवार को सीएम योगी चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह योजना के समारोह में शामिल होकर नवयुगलों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे. इस समारोह में एक हजार जोड़ों का विवाह प्रस्तावित है. एक हजार जोड़े उनके पास आ चुके हैं. इसमें 35 हजार रुपए वधु के खाते में जाएंगे. 10 हजार रुपए की सामग्री दी जाएगी.

facebook twitter