+

देवरिया हत्याकांड में सत्यप्रकाश दुबे के जिंदा बचे छोटे बेटे की अब ऐसी है हालत, बार-बार मां-बाप को कर रहा याद

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीते 2 अक्टूबर को हुई सामूहिक हत्याकांड (Deoria Murder Case)  में 6 लोगों की जान गई. इस…

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीते 2 अक्टूबर को हुई सामूहिक हत्याकांड (Deoria Murder Case)  में 6 लोगों की जान गई. इस हत्याकांड ने सभी का दिल दहला दिया. बता दें कि इस हत्याकांड में सत्यप्रकाश दुबे के छोटे बेटे को गंभीर चोट आई थी, जिसका इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.

हमले में जिंदा बचे बेटे का अब ऐसा है हाल

बता दें कि हत्याकांड के दौरान जिंदगी और मौत से जूझते हुए आज अनमोल जिंदगी से जंग जीत गया. सामने आई जानकारी के मुताबिक, अब मासूम पूरी तरह से स्वस्थ है. उसकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मुस्तैद है. शासन के आदेश पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैदी से देखरेख कर रहा है .  जिस आईसीयू रूम में बच्चे का इलाज चल रहा है वहां पर किसी का आना-जाना माना है.

गोरखपुर में चल रहा है इलाज

वहीं बच्चें के स्वाथ्य को लेकर यूपी तक ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बातचीत करने की कोशिश की. हालांकि वह भी इस मामले पर बोलने से बचते नजर आए. बस बच्चे के स्वास्थ पर अपडेट देते हुए बताया कि बच्चा पूरी तरह से अब स्वस्थ है.

ADVERTSIEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे-जैसे समय बीत रहा है बच्चा ठीक हो रहा है. लेकिन वह बार-बार अपने मां और बाप को याद कर रहा है. ऐसे में डॉक्टर उसे कुछ भी बताने से बच रहे हैं. इसके साथ ही वह उसे पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार भी कर रहे हैं .

 

सीएम योगी ने की थी मुलाकात

बता दें कि कुछ वक्त पहले उत्तर प्रदेश के मुखिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बच्चे का हाल जाना और इलाज में लापरवाही ना हो उसके लिए सख्त हिदायत दी थी.

facebook twitter