Gorakhpur News: शौक अगर तलब का रूप ले लें तो वह आदमी के लिए घातक हो जाती है. तलब जब सिर पर सवार हो जाती है तो व्यक्ति किसी भी चीज की परवाह नहीं करता और अपनी तलब पूरी करने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है. मगर कभी-कभी उसपर ये भारी भी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही मामला मुंबई से गोरखपुर आ रही फ्लाइट से सामने आया है. यहां आराम से एक प्लेन हवाई सफर पर यात्रियों को लेकर जा रहा था. तभी अचानक फायर फायर अलार्म गया और यात्री डर गए. प्लेन की जांच की गई. मगर आग कहां लगी ये किसी को समझ नहीं आया. तभी प्लेन के टॉयलेट को देखा गया तो लोग सकते में आ गए. टॉयलेट में बैठकर एक व्यक्ति सिगरेट पी रहा था.
सिगरेट की तलब लगी और टॉयलेट में पीने लगा सिगरेट
मुंबई से गोरखपुर आ रही थी फ्लाइट नंबर 6E- 544 रोजाना 3:35 पर मुंबई से उड़ान भरकर सायं 6:00 बजे तक गोरखपुर पहुंचती है. मगर इस बार इस प्लेन में ऐसा कुछ हुआ जिससे इसमें सवार सभी यात्री एक पल के लिए दहशत में आ गए. बता दें कि मुंबई से गोरखपुर की फ्लाइट में एक यात्री को सिगरेट की ऐसी तलब लगी कि वह फ्लाइट के टॉयलेट में ही सिगरेट पीने लगा, जिससे चलते प्लेन का फायर अलार्म बज उठा.
बता दें कि फायर अलार्म बजते ही क्रू मेंबर और सभी यात्री अलर्ट हो गए. चलती फ्लाइट में क्रू मेंबरों ने चेंक किया तो सामने आया कि एक यात्री प्लेन के टॉयलेट में सिगरेट पी रहा था. यात्री की इस हरकत से प्लेन में बैठे सभी यात्री कुछ समय के लिए परेशान हो गए. प्लेन कैप्टन और क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट को गोरखपुर लैंड करवाया.
अब हो गया केस दर्ज
एयरपोर्ट सिक्योरिटी इंचार्ज विजय कौशल ने बताया कि आरोपी यात्री देवरिया का रहने वाला है. फ्लाइट के कैप्टन और क्रू मेंबर ने आरोपी यात्री को एयरपोर्ट सिक्योरिटी के हवाले कर दिया है. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने यात्री को कस्टडी में ले लिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इस यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान यात्री ने अपना नाम कृष्ण कुमार मिश्रा बताया है, जो देवरिया के बरियारपुर करौदी बाजार का रहने वाला है.