+

गोरखपुर: चलती एंबुलेंस में अचानक लगी आग, ड्राइवर और असिस्टेंट ने ऐसे बचाई अपनी जान

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां बीते शनिवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बता दें कि अचानक 108 नंबर की सरकारी एंबुलेंस में आग लग गई. देखते ही देखते एंबुलेंस धू- धू कर जलने लगी. जहां एंबुलेंस में आग लगी ठीक उसके बराबर में पेट्रोल पंप भी था. ऐसे में एंबुलेंस में लगी आग देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

ड्राइवर और असिस्टेंट शीशा तोड़कर निकले

मिली जानकारी के मुताबिक, आग की लपटें देख एंबुलेंस के ड्राइवर और असिस्टेंट शीशा तोड़कर  गाड़ी से कूद गए और अपनी जान बचाई. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. फायर​ बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. राहत की बात यह भी थी कि जिस वक्त एंबुलेंस में आग लगी, उस दौरान उसमें कोई मरीज नहीं था.

ADVERTSIEMENT

पुलिस के मुताबिक, देवरिया के तरकुलहा इलाके के बालपुर निवासी पिंटू शर्मा 108 सेवा एंबुलेंस के ड्राइवर हैं. शनिवार की शाम वह गोरखपुर मरीज छोड़कर वापस एंबुलेंस लेकर देवरिया जा रहे थे. गोरखपुर-देवरिया फोरलेन के बीच अचानक एंबुलेंस में आग लग गई. ड्राइवर पिंटू शर्मा और टेक्नीशियन सरवन कुमार ने कूदकर अपनी जान बचाई.

पुलिस ने बताया कि, “एंबुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर किसी तरह से बाहर निकाला गया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. कुछ ही देर में पूरी एंबुलेंस जलकर खाक हो गई.”

facebook twitter