Khan Sir News: विश्व के प्रसिद्ध टीचरों में से एक पटना वाले खान सर को आज की तारीख में भला कौन नहीं जानता है. खान सर पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम से कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं, जहां बेहद ही कम फीस में बच्चे पढ़ाई करते हैं. आपको बता दें कि इसके अलावा खान सर अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिसका नाम भी खान जीएस रिसर्च सेंटर है. खान सर के यूट्यूब चैनल पर 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
कहां हुआ था खान सर का जन्म?
जनरल स्टडीज के टॉपिक चुटकियों में समझा देने वाले खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था. उनका असली और पूरा नाम फैज़ल खान है. खान सर का बच्चों को पढ़ाने का अंदाज बहुत ही अनोखा है जिसकी वजह से वो पटना ही नहीं पूरे देश में काफी फेमस हैं.
खान सर की फैमली के बारे में जानिए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर के पिता भारतीय सेना थे, जो अब रिटायर हो गए है. उनकी मां हॉउस वाइफ हैं. वहीं, खान सर के एक बड़े भाई हैं, जो सेना में हैं. आपको बता दें कि खान सर ने इलाहबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी की शिक्षा पूरी की है.