
kanpur Bikru Kand: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बिकरू गांव में तीन साल पहले हुए नरसंहार मामले में आज यानी 5 सितंबर को दोपहर बाद 30 आरोपियों को सजा सुनाई जा सकती है. बता दें कि बिकरू कांड के 44 आरोपियों में 30 आरोपी पर गैंगस्टर का मामला दर्ज हुआ था. सनद रहे कि तत्कालीन चौबेपुर थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन राय ने 23-10-2020 को बिकरू कांड में 44 आरोपियों में 30 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत FIR दर्ज की थी.
सभी आरोपी बंद हैं माती जेल में
आपको बता दें कि सभी 30 आरोपी कानपुर देहात की माती जेल में बंद हैं. मामले की सुनवाई ADJ-5 (गैंगस्टर) कोर्ट दुर्गेश जी की अदालत में चल रही थी.
गौरतलब है कि दो-तीन जुलाई 2020 की दरमयिानी रात कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू निवासी एवं दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को पकड़ने उसके गांव पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था. इसमें एक क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिस कर्मी मारे गए थे.
ADVERTSIEMENT
मालूम हो कि मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड और एक आम नागरिक घायल हो गए थे. बाद में दुबे को 10 जुलाई 2020 को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था.