+

बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे घर पहुंची, बोलीं- जेल में कई निर्दोष..,आगे का बताया ये प्लान

Kanpur News Hindi: विकास दुबे कांड में जेल में बंद खुशी आखिर कई महीनों की जेल के बाद रिहा होकर अपने घर पहुंची. इस दौरान खुशी के साथ वकील और परिजन मौजूद थे. खुशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे साथ जो बीता वह मैं किसी को बता नहीं सकती, लेकिन इतना कहूंगी कि मेरे जैसे बहुत से लोग इस केस में निर्दोष हैं जो जेल भेजे गए.

Vikas Dubey Case: इसके साथ ही खुशी ने अपने भविष्य को लेकर भी योजना बताई. खुशी ने कहा कि मुझें आगे बहुत संघर्ष करना है. मैंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ देख लिया है. अब मुझें आगे बढ़ना है. मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं. सफल होना चाहती हूं. मैं पढ़ लिख कुछ अच्छा करना चाहती हूं.

इस दौरान खुशी से पूछा गया कि क्या वह रात याद है जिन दिन ये पूरी घटना घटी थी. इस सवाल पर खुशी ने कहा कि मुझें उस घटना के बारे में कुछ नहीं पता. उस दिन की घटना के बारे में मैं कुछ भी नहीं जानती हूं.

ADVERTSIEMENT

आपको बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद भी खुशी दुबे (Khushi Dubey) को चौबेपुर थाने में सप्ताह के पहले दिन नियम के अनुसार थानेदार के सामने अपनी हाजिरी लगानी होगी.

facebook twitter