+

लखनऊ: हद पार! छात्रा के पीछे पड़े शोहदे ने दी बात न करने पर तेजाब फेंकने की धमकी? जानें

लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शोहदे ने सारी हदें पार कर दी. यहां एक युवक छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शोहदे ने सारी हदें पार कर दी. यहां एक युवक छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था. हद तो तब हो गई जब आरोपी ने छात्रा को तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली. अब छात्रा ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा का आरोप है कि आरोपी फैजान उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है. आरोप है कि आरोपी युवक छात्रा को जबरन बात करने का दबाव बनाता है और विश्वविद्यालय आने-जाने में परेशान भी करता है.

ADVERTSIEMENT

आरोप है कि जब छात्रा ने युवक से बात करने से साफ मना कर दिया तो आरोपी युवक ने तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली, जिसके बाद छात्रा ने परेशान होकर थाने में आरोपी फैजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

इस पूरे मामले पर डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम अब्दी ने बताया, “छात्रा ने तहरीर दी है कि आरोपी उसको काफी समय से परेशान कर रहा है. बात करने का दबाव बनाता है. यही नहीं विश्वविद्यालय जाते समय भी वह परेशान करता है. आरोप है की बात न करने पर तेजाब की धमकी दी है. छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.”

लखनऊ: जबरन धर्मांतरण और बुर्का पहनने का बनाता था दबाव? युवती ने की 'आत्महत्या', जानिए
facebook twitter