+

लखनऊ में 90 साल की महिला की गला रेत कर हत्या, आखिर बुजुर्ग का दुश्मन कौन? जानें मामला

लखनऊ में 90 साल की बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. जिस समय घटना को अंजाम दिया गया, उस समय महिला घर में अकेली थी. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस भी सकते में है. आखिर बुजुर्ग महिला का दुश्मन कौन हो सकता है?

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 90 साल की बुजुर्ग महिला की गला रेत कर बेरहमी से हत्या से हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेली थी. तभी हत्यारा आया और बुजुर्ग महिला का चाकू से गला रेत दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जांच में ये भी सामने आया है कि हत्यारे का मकसद महिला की हत्या ही करना था, क्योंकि घर में किसी भी तरह की लूटपाट नहीं हुई है.

महिला का नाम शैल कुमारी थी. वह 90 साल की थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुला ली और पूरे घर की जांच की गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

90 साल की बुजुर्ग महिला का दुश्मन कौन?

बुजुर्ग महिला का भरा पूरा परिवार था. उनके चारों बेटे अच्छी जगहों पर सेट हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का बड़ा बेटा रमेश अपने परिवार के साथ लंदन में रहता है. दूसरा बेटा मुकेश चंद्र शर्मा फॉरेंसिक विभाग के डिप्टी डायरेक्ट रह चुके हैं. वह लखनऊ में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं. महिला के दो बेटे आलोक और महेश भी अपने-अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं. पुलिस को शक है कि किसी करीबी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है, जिसे पता था कि बुजुर्ग महिला घर में कब अकेली रहती थी.

ADVERTSIEMENT

परिजनों ने क्या बताया

परिजनों के मुताबिक, सुबह महिला से फोन पर बात हुई, लेकिन शाम को मोबाइल नहीं उठा. कई बार कॉल किया गया. मगर फोन नहीं उठा. इसके बाद पड़ोसियों को फोन किया गया. पड़ोसी जैसे ही महिला के घर गए तो उनके होश उड़ गए. बुजुर्ग महिला जमीन पर खून से लथपथ पड़ी थी.

पुलिस को शक है कि बुजुर्ग महिला की हत्या संपत्ति विवाद को लेकर भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि 90 साल की बुजुर्ग महिला का दुश्मन आखिर कौन हो सकता है?

facebook twitter