Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर मंगलवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. दरअसल, यहां प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची शकूरबस्ती-मथुरा EMU ट्रेन अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई, जिसके चलते मौके पर अफरा तरफरी मच गई. कहा जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड तेज होने के चलते ऐसे हुआ. हालांकि ये EMU ट्रेन पहले ही अपने सभी यात्रियों को उतार चुकी थी, इसलिए हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह हादसा क्यों हुआ, फिलहाल अधिकारी इसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं.
वहीं, दूसरी ओर मथुरा स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव ने कहा, “सभी यात्री पहले ही ट्रेन से उतर चुके थे और घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.” उन्होंने कहा, “यह ट्रेन शकूरबस्ती यानी दिल्ली से आती है. ट्रेन रात 10:49 बजे आई. सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे. स्टेशन निदेशक ने बताया कि अचानक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. हम इस घटना के कारण की जांच कर रहे हैं.”
आपको बता दें कि इस घटना से मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया. मालवा सुपरफास्ट, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस सहित कई गाड़ियों को दिल्ली की ओर ही रोक दिया गया. वहीं, रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए काम चल रहा है. ट्रेन हटाने के बाद अप लाइन की गाड़ियों को फिर से शुरू किया जाएगा.