+

मेरठ: दर्दनाक! घर के बाहर खेल रहे मासूम पर पिटबुल ने किया ऐसा हमला, देख लोगों की निकली चीख

Meerut News: लखनऊ हो, कानपुर हो, नोएडा हो या मेरठ…पालतू कुत्तों के हमलावर होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पर पालतू कुत्ते हमला कर रहे हैं. ताजा मामला मेरठ से सामने आया है. यहां पिटबुल डॉग ने एक 9 साल के मासूम पर हमला कर दिया. कुत्ते ने […]
featuredImage

Meerut News: लखनऊ हो, कानपुर हो, नोएडा हो या मेरठ…पालतू कुत्तों के हमलावर होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पर पालतू कुत्ते हमला कर रहे हैं. ताजा मामला मेरठ से सामने आया है. यहां पिटबुल डॉग ने एक 9 साल के मासूम पर हमला कर दिया. कुत्ते ने मासूम के शरीर के कई हिस्सों को काट दिया है. सबसे दर्दनाक तो यह है कि पिटबुल ने मासूम के शरीर के कई हिस्सों से मांस भी नोच डाला है. बच्चे को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया.  

घर के बाहर खेल रहा था मासूम

दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव नरहेड़ा से सामने आया है. यहां रहने वाले शाहिद का 9 साल का बेटा अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान पिटबुल आ गया और उसने बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही पिटबुल ने बच्चे को गंभीर घायल कर दिया. 

कहां-कहां काटा

पिटबुल ने मासूम के चेहरे, पेट और जांघ पर काटा है. इसी के साथ पिटबुल ने मासूम के शरीर के कई हिस्सों से मांस को भी नोच डाला है. इस हमले में  मासूम बुरी तरह से घायल हो गया है. बच्चे ने जैसे ही शोर मचाया तभी वहां गांव वाले आए. मगर तब तक पिटबुल बच्चे को घायल कर चुका था. हमला करने के बाद वह भाग गया. 

गांव वालों ने किया पिटबुल डॉग को बंद

बच्चे पर हमला करने के बाद गांव वालों ने हमलावर हुए पिटबुल डॉग को बड़ी मुश्किल से पकड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने पिटबुल को रस्सी से बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया है, जिससे ये किसी और पर हमला न कर सके.

पिता ने ये बताया

बच्चे के पिता शाहिद ने बताया कि बच्चा खेल रहा था. इसी दौरान यह कुत्ता कहीं से आया और बच्चे पर हमला कर दिया. हम बच्चे को लेकर अस्पताल लेकर गए. मगर वहां डॉक्टर ने बच्चे को दिल्ली रेफर कर दिया. फिलहाल हम बच्चे को दिल्ली से घर ले आए हैं. मगर उसकी स्थिर है. 

इस पूरे मामले पर सीओ रूपाली राय चौधरी ने कहा कि थाना खरखौदा के ग्राम नरहेड़ा में एक पिटबुल द्वारा एक बच्चे को काटने की सूचना मिली. संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है. संबंधित विभाग द्वारा इसमें कार्रवाई की गई है. कोई तहरीर प्राप्त होती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Whatsapp share
facebook twitter