+

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम बच्चे की पिटाई का वीडियो किसने वायरल किया? DM ने किया बड़ा खुलासा

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया मुस्लिम बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस…
featuredImage

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया मुस्लिम बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने के बाद राजनीति भी तेज हो गई है. दरअसल, सामने आए वीडियो में तृप्ता त्यागी नामक टीचर दूसरे बच्चों से एक मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ लगवाती हुई नजर आ रही है. वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, इसके साथ ही मुजफ्फरनगर के डीएम ने बताया है इस वीडियो को बच्चे के चचेरे भाई के द्वारा वायरल किया गया था.

मुजफ्फरनगर के डीएम ने कहा, “जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि बच्चे के चचेरे भाई ने वीडियो को वायरल किया. पहले पुलिस-प्रशासन के कहने के बाद भी बच्चे के माता-पिता ने तहरीर नहीं दी थी. मगर आज सुबह उन्होंने तहरीर दी, जिसे दर्ज कर लिया गया है. इस अलावा जिले की बाल कल्याण समिति बच्चे और उसके माता-पिता की काउंसलिंग कर रही है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर अधिकारी मौजूद हैं.”

क्या कहा तृप्ता त्यागी ने?

वीडियो में दिख रही महिला टीचर का नाम तृप्ता त्यागी है. वह उस स्कूल की प्रिंसिपल है. यूपी Tak ने तृप्ता त्यागी से बात की है. इस दौरान टीचर ने विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी. तृप्ता ने साफ कहा कि इस मामले में हिंदू-मुस्लिम जैसा कुछ नहीं है. महिला टीचर ने बताया कि उसके यहां मुस्लिम छात्रों की संख्या ज्यादा है. उसका मकसद किसी भी तरह से हिंदू-मुस्लिम जैसा नहीं था.

ADVERTSIEMENT

‘उसके पापा खुद उसकी पिटाई करके स्कूल ला रहे थे’

महिला टीचर ने बताया, “मैं नेहा पब्लिक स्कूल की स्कूल प्रिंसिपल हूं. एक दिन उस बच्चे के पिता खुद उसकी पिटाई करते हुए उसे स्कूल ला रहे थे. वह पिछले 2 महीनों से टेबल याद नहीं कर रहा था. उन्होंने ही हमसे कहा था कि बच्चे को थोड़ा टाइट रखो, तभी ये पढ़ेगा.”

क्या है मामला

दरअसल ये पूरा मामला मुजफ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव से सामने आया है. यहां नेहा पब्लिक स्कूल नाम का स्कूल संचालित होता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तृप्ता त्यागी नमक टीचर एक मुस्लिम छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवा रही है. टीचर बकायदा अन्य बच्चों को निर्देश देती है कि वे आएं और उस बच्चे के थप्पड़ मारें. महिला टीचर का फरमान सुनते ही 2 बच्चे आते हैं और मासूम को थप्पड़ जड़ देते हैं. इस दौरान मासूम बच्चा फफक-फफक कर रो रहा था.

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में राहुल गांधी, जयंत चौधरी, असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरा है. फिलहाल इस मामले में जमकर सियासत भी हो रही है.

Whatsapp share
facebook twitter