Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हिंदूवादी संगठन के नेता रौनक ठाकुर ने अपने जन्मदिन के मौके पर कार की छत पर बैठकर तलवार से कई केक काटे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि रौनक ठाकुर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष हैं. ऐसी खबर है कि रौनक गौ रक्षक दल से भी जुड़े हुए हैं. आपको बता दें कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने रौनक ठाकुर के खिलाफ थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, रौनक ठाकुर फरार चल रहे हैं.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि हिंदूवादी नेता रौनक ठाकुर के जन्मदिन के मौके पर 15 से 20 लोग मौके पर मौजूद थे. गाड़ी की छत पर रौनक ठाकुर खड़े हुए और बोनट पर कई के रखे हुए थे. एक अज्ञात युवक ने उनके हाथ में तलवार दी. रौनक ठाकुर ने अपने हाथ में तलवार लेकर गाड़ी की छत पर खड़े होकर केक काटे, यह दृश्य मौके पर मौजूद कई लोगों ने अपने मोबाइल से शूट किया. इस तरह से केक काटने का 52 सेकंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और हिंदूवादी नेता रौनक ठाकुर के खिलाफ थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमे में 15,20 अज्ञात व्यक्तियों को भी शामिल बताया गया है. घटना को लेकर रौनक ठाकुर ने एक वीडियो जारी कर सफाई भी दी है. रौनक ठाकुर के मुताबिक तलवार में धार नहीं थी. आपको बता दें कि रौनक फिलहाल फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.