+

अमरोहा: डोली की जगह उठी अर्थी! बारात आने से चंद घंटे पहले दुल्हन की हुई मौत, पर कैसे?

Amroha News: बेटी की शादी को लेकर उसके माता-पिता कई अरमान संजोते हैं. बेटी के विवाह में किसी तरह की कोई कमी न रहे, इसके लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं. मगर कभी-कभी किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमरोहा से. यहां […]

Amroha News: बेटी की शादी को लेकर उसके माता-पिता कई अरमान संजोते हैं. बेटी के विवाह में किसी तरह की कोई कमी न रहे, इसके लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं. मगर कभी-कभी किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमरोहा से. यहां एक बेटी को उसके माता-पिता ने विदा तो किया. मगर डोली पर नहीं अर्थी पर. लाल जोड़े में बेटी विदा तो हुई, लेकिन उसको ससुराल की जगह श्मशान में ले जाया गया.

बारात आने से पहले हो गई मौत

ये दर्दनाक वाक्या अमरोहा जिले के हसनपुर थाना इलाके से सामने आया है. यहां देहरी खादर गांव में रहने वाली कविता की शादी 15 मार्च को होनी थी. मगर बारात आने से चंद घंटों पहले ही उसकी मौत हो गई.

ADVERTSIEMENT

बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. जिस घर में चंद घंटों पहले खुशियां और शादी की तैयारियां चल रही थी, वहां मातम छा गया. रोते-बिलखते परिजनों ने बेटी को विदाई के लिए तैयारी तो किया, लेकिन उसकी अंतिम यात्रा के लिए.

काफी दिनों से थी बीमार

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक कविता काफी दिनों से बीमार थी. उसका इलाज आस-पास के डॉक्टरों द्वारा चल रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौत से कुछ घंटों पहले ही उसकी हालत बिगड़ गई थी और उसे मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मगर इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया.

युवती की मौत की सूचना दूल्हे पक्ष को भी दे दी गई है. वहां भी नई दुल्हन के आने की तैयारियां चल रही थी, लेकिन मौत की खबर से वहां भी मातम छा गया. फिलहाल युवती के माता-पिता और परिजन बेहाल हैं.

facebook twitter