Badaun News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के चाहे कितने भी बड़े-बड़े दावे कर ले, लेकिन बदायूं का जिला अस्पताल कुछ और ही तस्वीर बयान कर रहा है. दरअसल, बदायूं से खबर सामने आई है कि यहां के जिला अस्पताल के वॉर्ड में नीम हकीम जादू-टोटके से झाड़-फूंक कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वहीं, आरोप यह भी है कि ये हकीम मरीज और उनके तीमारदारों को परेशान करते हैं और पैसे भी वसलते हैं. वहीं, मामला सामने आने के बाद सीएमएस डॉक्टर कप्तान सिंह ने कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, बदायूं का जिला अस्पताल हकीम लोगों के सहारे चल रहा है. अपस्ताल के वॉर्ड में हकीम मरीजों का झाड़-फूंक कर इलाज करते हैं. आरोप है कि जिला अस्पताल का स्टाफ यह सब नजारा अपनी आंखों से देखता है और बेबस नजर है. ऐसी चर्चा है कि जिला अस्पताल का कोई भी कर्मचारी नीम हकीमों से कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं रखता है. जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार भी हकीमों से परेशान रहते हैं, क्योंकि वे ‘दुआ देने’ के साथ पैसे भी वसूलते हैं.
अस्पताल के सीएमएस ने कही कार्रवाई करने की बात
वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कप्तान सिंह मामला संज्ञान में आने के बाद अब कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है ‘ऐसा नहीं होना चाहिए. इस मामले में जिन लोगों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’