रेलवे की अधिकारी की बेटी का ट्रेन से जूता चोरी क्या हो गया कि रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मुकदमा भी पंजीकृत हो गया और 2 मंडल की रेलवे पुलिस को जूते ढूंढने के लिए काम में लगा दिया गया. यह मामला सामने आया है बरेली मुरादाबाद मंडल के रेलवे मुख्यालय से.
ओडिशा के डीआरएम की बेटी का चोरी हुआ है जूता
विभागीय सूत्रों की मानें तो लखनऊ मेल में 4 जनवरी को उड़ीसा के डीआरएम विनीत सिंह की बेटी मानवी सिंह के कीमती जूते चोरी हो गए थे. बताया जा रहा है कि इन जूतों की कीमत करीब 10 हजार रुपये है. आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि यह जूते पास में बैठे सीट पर महिला यात्री द्वारा चुराए गए हैं. आरोपी महिला सुबह बरेली जंक्शन पर उतर गई थी.
डीआरएम ने मामले की रिपोर्ट संबलपुर जीआरपी में दर्ज कराई है. इस चोरी की घटना की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दे दी गई है, संबलपुर जीआरपी से मुकदमे की कॉपी मिलते ही बरेली आरपीएफ और जीआरपी पुलिस जांच में जुटी है.
सुबह 3.45 बजे की है घटना
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना 4 जनवरी की सुबह 3:45 बजे की है. बताया जा रहा है कि संबलपुर ईस्ट कोस्ट रेलवे के डीआरएम विनीत सिंह की बेटी मानवी और उनकी पत्नी 3 जनवरी को लखनऊ मेल में दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए सफर किया था. इस दौरान यह घटना घटी. सीट के पास बैठी महिला पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पड़ोस में बैठी महिला की तलाश में जुटी है.
घटना की जानकारी देते हुए बरेली मुरादाबाद मंडल के जीआरपी सीओ देवी दयाल ने बताया कि अभी संज्ञान में आया है कि डीआरएम की बेटी का जूता चोरी हुआ है. इस संबंध में कोई लिखित तहरीर नहीं आई है लेकिन यह पता चला है कि दूसरे स्टेट में यह मुकदमा पंजीकृत हुआ है. अगर यहां की घटना होगी और वहां से केस ट्रांसफर होगा तो तत्काल प्रभाव से अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी मेरे पास कुछ भी लिखित में नहीं आया है.