
Baghpat News: सरकारी अधिकारी द्वारा अभद्रता करने का एक ताजा मामला सामने आया है. इस बार बागपत में सहायक श्रमआयुक्त विनीता सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभद्रता करते और मोबाइल को जमीन पर पटकते नजर आ रही हैं. फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू करा दी है. वहीं, विनीता सिंह का आरोप है कि उन्हें फंसाने के लिए वीडियो एडिट किया गया है.
अब तक क्या सामने आया?
आपको बता दें कि पूरा मामला बागपत थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्टे का है. यहां सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह को भट्टे पर लेबर को बंधक बनाए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद वह पुलिस टीम के साथ भट्टे पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. खबर के अनुसार, यहां भट्टे पर मौजूद राहुल उर्फ बिट्टू चौहान अधिकारियों से उलझ गया और बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान सहायक श्रम आयुक्त अमर्यादित भाषा का इस्तेमालऔर एक हाथ से फोन को जमीन पर पटकते हुए नजर आ आईं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी चर्चा का विषय बना है.
क्या है विनीता सिंह का वर्जन?
सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह ने बताया कि वह भट्टे पर मजदूरों को बंधन मुक्त कराने के लिए पहुंची थीं. यहां एक युवक द्वारा उनसे अभद्रता की गई जिस पर उन्होंने रमाला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं उन्होंने वीडियो वायरल में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का खंडन किया. उनका कहना है कि उन्होंने हाथ झटक का था, मोबाइल नहीं तोड़ा. उनका आरोप है कि वीडियो एडिट कर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.
ADVERTSIEMENT
सहायक श्रम आयुक्त का कहना है कि ‘हर एक बिंदु पर गहनता से जांच हो, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके. फिलहाल आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया गया है और पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.’