Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बता दें कि यहां पति के साथ शहर जाने की जिद पूरी न होने पर महिला ने कथित तौर पर तीन बच्चो संग कुएं में कूदकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी 4 शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, कोहंडौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी सोहनलाल नामक युवक ने घटना से तीन दिन पहले दूसरे शहर जाने की बात कही. खबर के अनुसार, उसकी पत्नी साथ में जाने की जिद करने लगी. सोहनलाल कर्ज अधिक होने का हवाला देकर अकेले चला गया.
मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी महिला
पति के जाने के बाद महिला अपने मायके जाने की बात कहकर घर से निकली और कथित तौर पर बच्चों संग कुएं में कूदकर उसने आत्महत्या कर ली. गुरुवार सुबह गंध आने पर तीनों बच्चों समेत महिला की लाश कुएं में ग्रामीणों ने देखी और सूचना फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम के साथ कड़ी मशक्कत करके 40 वर्षीय महिला प्रमिला, उसकी 10 वर्षीय बेटी सलोनी, 5 वर्ष के बेटे दिव्यांश और 3 वर्ष के शिवांश का शव निकलाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.