+

बस्ती में रोडवेज बस हुई फेल! धक्का लगाते दिखे लोग, अखिलेश यादव ने बताया ऐसा क्यों हुआ

Basti News: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी बसों में लगातार बेहतर सुविधा देने के वादे करती है, लेकिन जमीन पर इसकी हकीकत पूरी तरह से परे है. आय दिन सरकारी बस को धक्के के जरिए चालू करने का वीडियो शोशल मीडया पर वायरल होता है. इसी कड़ी में ताजा मामला बस्ती […]

Basti News: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी बसों में लगातार बेहतर सुविधा देने के वादे करती है, लेकिन जमीन पर इसकी हकीकत पूरी तरह से परे है. आय दिन सरकारी बस को धक्के के जरिए चालू करने का वीडियो शोशल मीडया पर वायरल होता है. इसी कड़ी में ताजा मामला बस्ती जिले से सामने आया है. यहां, पुलिसवाले समेत अन्य लोग सरकारी बसों को धक्का देते हुए दिखे हैं, जिसका वीडियो शेयर कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश ने वीडियो ट्वीट कर कहा, “भ्रष्टाचार नामक चोर इस सरकारी बस का डबल इंजन चुराकर ले गया है.’

ट्वीट को लेकर जब एआरएम बस्ती डिपो आयुष भटनागर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि ‘बस्ती डिपो की यह बस भीटरिया (बाराबंकी जनपद) में खड़ी थी जिसे वहां मौजूद लोगों ने धक्का लगाकर स्टार्ट कराया. उन्होंने कहा कि बस जब भीटरिया ढाबे पर पहुंची तो वहां लोगों ने खाना खाया. जब उसे फिर स्टार्ट करने लगे, तो इंजन और सेल्फ का राउंड जो है वह मैच नहीं हो पाया. मिसमैच होने की वजह से गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पाई, तो वहां जो लोग थे उन्होंने धक्का लगाया. अब वह गाड़ी अपने गंतव्य लखनऊ पहुंच चुकी है.’

एआरएम बस्ती डिपो आयुष भटनागर से पूछा गया ‘आखिर बार-बार ऐसे मामलों की वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?’ इस पर उन्होंने कहा कि ‘वीडियो जब बन जाता है तो वह वायरल हो जाता है. इसमें कोई कमी नहीं थी लेकिन और इसकी जांच कर दी जाएगी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. अभी फिलहाल यह गाड़ी ठीक हालत में है. हमने अपने स्टाफ से फोन पर बात की थी और गाड़ी ठीक है.’

ADVERTSIEMENT

facebook twitter