+

आगरा के रोहित ने किया कमाल! अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत की चोटी पर फहराया तिरंगा

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के लाल रोहित तिवारी ने कमाल कर दिया है. रोहित तिवारी ने अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत की चोटी माउंट किलिमंजारो पर भारत का तिरंगा झंडा फहराया है. मजबूत इरादों के साथ पर्वतरोही रोहित ने 19 हजार फीट की ऊंचाई पर चढ़ कर, जान हथेली पर रखकर यह सहासिक कारनामा कर दिखाया है. आपको बता दें कि रोहित ने 19 हजार फीट की ऊंचाई और माइनस 15 डिग्री तापमान में खड़े होकर 51 बार सूर्य नमस्कार भी किया. साथ ही समृद्ध उत्तर प्रदेश का भी संदेश दिया.

आपको बता दें कि आगरा के भूड़ का बाग निवासी रोहित तिवारी दिल्ली में छात्रों को पढ़ाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर के कोचिंग इंस्टिट्यूट में प्रशासनिक सेवाएं दे रहे हैं. रोहित का जब मन होता है तब वह दिल्ली से आगरा अपने घर राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग से साइकिल पर सवार होकर आ जाते हैं और वापस चले जाते हैं. दिल्ली से आगरा और आगरा से दिल्ली आने-जाने का यह सिलसिला रोहित वीकेंड पर अक्सर करते रहते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर से रोहित ने पर्वतारोहण अभियान की शुरूआत की थी. रोहित ने दावा किया है कि माइनस 15 डिग्री तापमान पर माउंट किलिमंजारो की चोटी पर पहुंचने वाले वो पहले भारतीय हैं. माउंट किलिमंजारो की चोटी पर योग करके रोहित ने पूरे विश्व में संदेश दिया है. पूरे विश्व को योग क्रिया से प्रभावित किया है. रोहित ने माउंट किलिमंजारो की चोटी पर समृद्धि उत्तर प्रदेश का बैनर भी लहराया है.

यूपी तक से फोन पर हुई बातचीत में रोहित ने बताया कि उन्होंने माउंटेन ट्रैकिंग के लिए एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है. रोहित ने बताया कि उन्हें 7 साल की उम्र से पर्वतारोही बनने की इच्छा हुई थी. बड़े होने पर उन्होंने प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली और माउंट किलिमंजारो की चोटी पर पहुंचकर अपना लक्ष्य पूरा किया.

ADVERTSIEMENT

रोहित ने बताया कि वह नेपाल में 18 किलो वजन लेकर हिमालय पर भी चल चुके हैं. रोहित के अनुसार, वह हर दिन प्रैक्टिस करते हैं और 10-15 किलो वजन के साथ करीब 10 किलोमीटर की रनिंग करते हैं. दिल्ली में अपने घर से ऑफिस करीब 40 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करते हैं. रोहित के चाचा नवल तिवारी ने बताया कि माउंट किलिमंजारो चोटी को फतह करने के बाद अब रोहित सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के लिए हांड कंपाऊ ठंड में पसीना बहा रहे हैं.

facebook twitter