
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पति पत्नी के बीच विवाद में अजब-गजब तर्क सामने आया है. दरअसल, दोनों के बीच हुए विवाद के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में कॉउंसलिंग के लिए पहुंचा. यहां काउंसलर के सामने अपनी बात रखते हुए महिला ने कहा कि उसके पिता ने दहेज दिया है, इसलिए वह खाना नहीं बनाएगी. वहीं, महिला ने पति से कह दिया है कि वह दहेज की रकम से नौकरानी रख सकता है. साथ ही महिला ने अपने पति से कहा कि वह खुद खाना बनाकर खाए और उसे भी खिलाए. वहीं, ये मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुआ है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि आगरा में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, तो पत्नी ने पति और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत कर दी. शिकायत सामने आने के बाद पति-पत्नी को परिवार परामर्श केंद्र में कॉउंसलिंग के लिए बुलाया गया. पति-पत्नी कॉउंसलिंग के लिए पहुंचे, तो काउंसलर ने दोनों से बातचीत शुरू की. पति ने अपनी बात कही. पति ने बताया कि पत्नी घर का कोई काम नहीं करती है, खाना भी नहीं बनाती है, कुछ कहने पर लड़ती-झगड़ती है.
काउंसलर ने पत्नी से बात की तो उसने साफ कहा उसके पिता ने शादी में बहुत दहेज दिया है. उसे खाना बनाना नहीं आता है, इसलिए न तो वो घर का कोई काम करेगी, न ही पति और सास के लिए खाना बनाएगी. महिला की ऐसी बात सुनने के बाद सभी निरुत्तर हो गए.
बताया जा रहा है कि महिला की शादी करीब तीन साल पहले सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. युवक निजी कम्पनी में काम करता है. पति-पत्नी दोनों उच्च शिक्षित हैं. काउंसलर ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोनों को अगले सप्ताह कॉउंसलिंग के लिए बुलाया है. ये मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.