+

UP आ सकते हैं बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, प्रयागराज में सज सकता है दरबार, जानें

Prayagraj News Hindi: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इस समय देशभर में चर्चाओं में हैं. चमत्कार का दावा करने वाले धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता विवादों के बीच लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि धीरेंद्र शास्त्री उत्तर प्रदेश आ सकते हैं.

प्रयागराज समाचार: मिली जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बाद उत्तर प्रदेश आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि संगम नगरी प्रयागराज में बागेश्वर धाम दरबार सजाया जा सकता है. प्रयागराज में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम हो सकता है.

बता दें कि प्रयागराज में इस समय माघ मेला चल रहा है. लाखों-करोड़ों लोग यहां आकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री भी प्रयागराज आकर संगम में डुबकी लगा सकते हैं. इसी के साथ प्रयागराज शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मेजा तहसील में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम हो सकता है.

ADVERTSIEMENT

आखिर क्यों हैं विवादों में

यूपी समाचार: आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री बिना समस्या जाने और सवाल पूछे लोगों की समस्याओं को बताने और समस्याओं का निदान भी बताने का दावा करते हैं. महाराष्ट्र में उनके दौरे को लेकर हाल ही में काफी विवाद हुआ था. जहां उनके विरोध में आवाज उठ रही हैं तो वहीं उनके समर्थन में भी लोगों ने उवाज उठानी शुरू कर दी हैं.

facebook twitter