+

प्रयागराज: शख्स ने मां-बहन की हत्या की, फिर बालकनी से खड़े होकर लगाता रहा अल्लाह हू अकबर के नारे

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी ही मां और बहन को मौत के घाट उतार दिया और अपने पिता को गंभीर घायल कर दिया. आरोपी के भाई के मुताबिक, उसने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाते हुए मां-बहन को मार डाला. आरोपी के […]
featuredImage

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी ही मां और बहन को मौत के घाट उतार दिया और अपने पिता को गंभीर घायल कर दिया. आरोपी के भाई के मुताबिक, उसने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाते हुए मां-बहन को मार डाला. आरोपी के भाई का कहना है कि उसका भाई आईएसआईएस और तालिबान का समर्थन करता था और वह काफी कट्टर था.  

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स ने पुलिस का भी मुकाबला किया है.  मौके पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी शख्स ने पुलिस पर भी तेजाब की बोतले फेंक कर उनपर हमला किया. यहां तक की शख्स ने अपने घर में ही आग लगा दी. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. जब जाकर आरोपी शख्स को पुलिस ने काबू में किया.

अपनी मां और बहन को मार डाला

दरअसल ये पूरा मामला करेली के 12 मार्किट से सामने आया है. यहां रहने वाले मोहम्मद आरिफ ने अपने घर को अपने हाथों ही खत्म कर दिया. आरोपी ने अपनी मां और बहन की हत्या की और उसके बाद अपने घर को ही आग लगा दी. यहां तक की अपने पिता पर भी हमला किया.

ADVERTSIEMENT

आरोप है कि जब पुलिस पहुंची तो आरोपी ने पकड़ जाने के डर से पुलिसकर्मियों पर भी तेजाब की बोतल फेंकी और उनपर हमला किया. इस दौरान आरोपी अपने घर की बालकनी में खड़े-खड़े अल्लाह हूं अकबर के नारे लगाता रहा और काला झंडा फहराता रहा.

तालिबान और ISIS का समर्थक था आरिफ- भाई

आरोपी आरिफ के बड़े भाई आजम ने अपने भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आजम का कहना है कि उसका छोटा भाई आरिफ जमीन को लेकर हमेशा परिजनों से मारपीट और झगड़ा करता था. आरोपी के भाई का कहना है कि आसिफ ISIS और तालिबान का समर्थक था. वह उनकी वीडियो भी देखता रहता था.

आजम का कहना है कि आरिफ ने इससे पहले भी परिवार के लोगों पर हमला किया है. बता दें कि आरोपी के घर से चाकू और कुल्हाड़ी बरामद की गई है तो वहीं तेजाब की बोतलें भी मिली हैं. 

फिलहाल पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Whatsapp share
facebook twitter