
UP Tak Utsav 2023: इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak एक बार फिर लेकर आ रहा है ‘UP Tak उत्सव’. UP Tak उत्सव का भव्य आयोजन भगवान शिव की नगरी वाराणसी में किया जाएगा. 19 से 20 मई यानी 2 दिनों तक काशी के अस्सी घाट पर UP Tak उत्सव का आयोजन चलेगा.
UP Tak उत्वस में राजनीतिज्ञ, कवि, गायक और अभिनेताओं का जमावड़ा होगा. इसके साथ ही इस उत्सव में आप यूपी के दिग्गज राजनेताओं से रुबरू होंगे.
वाराणसी में हो रहे UP Tak उत्सव में अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे. इस लिस्ट में यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, मशहूर कवि कुमार विश्वास, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत राजेश पाठक, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मिथिका द्विवेदी जैसे कई मशहूर नाम शामिल हैं.
इस इवेंट को हमारी वेबसाइट www.uptak.in के साथ फेसबुक, यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.
इस इवेंट का पूरा शेड्यूल यहां नीचे देखिए…
अयोध्या में भी हुआ था UP Tak उत्सव का आयोजन
बता दें कि वाराणसी से पहले राम नगरी अयोध्या में यूपी तक उत्सव का आयोजन किया गया था. 17 से 18 मार्च तक चलने वाले यूपी तक उत्सव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक जैसे दिग्गजों के अलावा मैथिली ठाकुर, मालिनी अवस्थी, जयविजय सचान, अनामिका अंबर, गौरांग दास, मनोज मुंतशिर और जया किशोरी जैसे मशहूर नाम शामिल हुए थे.