Varanasi News: वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत फॉर्च्यूनर कार के मालिक को अपना भौकाल दिखाना महंगा पड़ गया. दरअसल फॉर्च्यूनर कार के नंबर प्लेट पर नंबर की जगह ठाकुर लिखा था. यहां तक की कार के आगे पुलिस भी लिखा था. इस कार का वीडियो क्षेत्र और सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था. वाराणसी पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार की तलाश शुरू कर दी थी.
इसी बीच वाहन चेंकिग के दौरान पुलिस को यह फॉर्च्यूनर कार दिख गई. मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार ड्राइवर पुलिस के सामने भी अपना रोब दिखाने लगा. इसे देख कैंट थाने की पुलिस ने फौरन कार को सीज कर दिया.
बता दें कि हर दिन इस तरह के मामले देखने और सुनने को मिलते हैं. लोग कार या बाईक पर नंबर की जगह अपनी जाति या पद लिखते हैं और अपना भौकाल दिखाने की कोशिश करते हैं. पुलिस द्वारा ऐसी कारों और बाइकों पर एक्शन भी लिया जाता है. उनपर जुर्माना भी लगाया जाता है. मगर अभी भी ऐसी खबरें सामने आती ही रहती हैं.