+

अलीगढ़: AMU के ये छात्र देश के लिए बन रहे थे खतरा! ISIS से जुड़े तार, एटीएस ने दबोच लिया

एटीएस ने आईएसआईएस के पुणे मॉड्यूल के आतंकी रिज़वान और शाहनवाज़ को गिरफ्तार किया था. इन दौरान ही एटीएस को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इन छात्रों के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी थी.

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एटीएस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मौजूदा और पूर्व छात्र को आतंकी संगठन आईएसआईएस से संपर्क रखने और देश विरोधी एजेंडा चलाने पर गिरफ्तार किया है. एटीएस ने अब तक AMU के मौजूदा और पूर्व छात्रों को मिलाकर कुल 6 छात्रों को आतंकी संगठन आईएसआईएस से संपर्क रखने पर अरेस्ट किया है. आरोप है कि ये सभी देश में बड़े आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे. ये सभी एएमयू के एक छात्र संगठन से जुड़े हुए थे, जहां देश विरोधी और देश के खिलाफ एजेंडा चलाया जाता था.

आरोप है कि ये संगठन आईएसआईएस से भी जुड़ा था और आईएसआईएस में भर्ती का माध्यम था. बताया जा रहा है कि ये छात्र संगठन एटीएस के अलावा केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर भी पिछले काफी समय से है. फिलहाल जिन छात्रों को एटीएस ने अरेस्ट किया है, उसमें से कई छात्र यूपी के संभल के रहने वाले हैं.

ISIS से संपर्क कर देश विरोधी एजेंडा चला रहे थे AMU के छात्र

मिली जानकारी के मुताबिक, एटीएस ने आईएसआईएस के पुणे मॉड्यूल के आतंकी रिज़वान और शाहनवाज़ को गिरफ्तार किया था. इन दोनों से पूछताछ करने के बाद खुलासा हुआ था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़ाव रखने वाले कई पूर्व व मौजूद छात्र भी सोशल मीडिया के जरिए ISIS का देश विरोधी एजेंडा फैलाने में लगे हुए हैं. इस मामले का खुलासा होने के बाद एटीएस फौरन हरकत में आ गई थी. अब एटीएस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. 

ADVERTSIEMENT

ATS ने ये सब बरामद किया

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले AMU के पूर्व छात्र रहे अब्दुल्लाह अर्सलान और माज बिन तारिक को UP ATS ने गिरफ़्तार किया था. अब एटीएस ने 4 अन्य छात्रों को भी अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि एटीएस ने इनके पास से एक पेन ड्राइव और मोबाइल फोन बरामद किया है. 

स्टूडेंट ऑफ AMU संगठन बनाकर काम करते थे ये सब 

मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी कथित आतंकी, स्टूडेंट ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नाम का संगठन बनाकर काम करते थे. UP ATS के अनुसार पकड़े गए सभी आतंकी संगठन ISIS के लिए देश में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे.

यूपी एटीएस ने  प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से AMU से बीटेक किए हुए रकीब इनाम अंसारी, AMU से BSC कर रहे संभल निवासी नावेद सिद्दीकी, AMU से ही बीटेक कर रहे संभल निवासी मोहम्मद नोमान और AMU से ग्रेड्यूएट किए हुए मोहम्मद नाज़िम को गिरफ्तार किया है. कुल मिलाकर यूपी एटीएस ने 6 युवकों को अरेस्ट किया है.

facebook twitter