+

अलीगढ़ में पेट्रोल पंप पर युवती ने 2 मनचलों को जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Aligarh News: उत्तर प्रदेश पुलिस भले ही मनचलों के खिलाफ एक्शन लेने के कितने भी दावे कर ले, पर जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर…

Aligarh News: उत्तर प्रदेश पुलिस भले ही मनचलों के खिलाफ एक्शन लेने के कितने भी दावे कर ले, पर जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर बयान कर रही है. इस कड़ी में ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सामने आया है. आपको बता दें कि मनचलों की हरकतों से परेशान एक युवती ने उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले बाइक सवार दो युवकों को जमकर पीट दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले पर पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस के अनुसार, अगर शिकायत आती है तो मामले में उचित  कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला?

बता दें कि यह पूरा मामला यूपी के अलीगढ़ जिले का है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां जिला मुख्यालय के पास ही बाइक सवार दो युवक एक युवती के साथ लगातार छेड़छाड़ कर थे थे. ऐसे में परेशान युवती ने मौका पाकर इन दो मनचलों को पेट्रोल पंप पर ही पीटना शुरु कर दिया. इस घटना को देखने देखने वालों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. वहीं इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है.

ADVERTSIEMENT
facebook twitter